हरदोई के पुनीत वर्मा ने काला कोबरे का फन ही चबा डाला…जान बचाने के लिए इसने जो किया, दहल जाएंगे
UP News: काले कोबरे को काफी जहरीला सांप माना जाता है. हरदोई के पुनीत ने अपनी जान बचाने के लिए जो किया है, उसने हर किसी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना भी लोग नहीं कर सकते. यहां एक युवक अपने खेत में था. तभी वहां छिपा काला कोबरा उसके पैरो से लिपट गया और उसे डस लिया. ये देख युवक ने सांप का फन लिया और उसे अपने दांतों से चबा डाला. जैसे ही मामला की जानकारी युवक के परिजनों को लगी, वह युवक को लेकर फौरन अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. अब युवक की हालत ठीक है. दूसरी तरफ घायल कोबरा मौके पर ही मर गया. बता दें कि काला कोबरा काफी जहरीला था.









