शादी के 9 दिन बाद ही प्रगति यादव ने पति दिलीप को लगाया था ठिकाने! लग गया गैंगस्टर, बेवफाई की ये कहानी सिहरा देगी
औरैया के चर्चित दिलीप यादव हत्याकांड में पुलिस ने उनकी पत्नी प्रगति यादव समेत 6 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया. जानें, शादी के 9 दिन बाद ही पति की हत्या की ये खौफनाक कहानी.
ADVERTISEMENT

Dilip Yadav murder case
उत्तर प्रदेश के औरैया के चर्चित दिलीप यादव हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी प्रगति यादव समेत 6 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इस मामले का एक आरोपी जमानत पर बाहर था. गैंगस्टर लगाने के बाद पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. आइए आपको 19 मार्च 2025 को हुई उस वारदात की कहानी बताते हैं, जो बेवफाई का एक सिहरा देना वाला मामला बना.









