लेटेस्ट न्यूज़

'एक परिवार' के लोग पैसा लेकर करते थे भर्ती...सीएम योगी ने सपा सरकार के दौरान हुई भर्तियों पर उठाए ये गंभीर सवाल

यूपी तक

सीएम योगी ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किया.इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी शासन के दौरान हुई भर्तियों पर सवाल उठाए.

ADVERTISEMENT

Cm Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किया.इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी शासन के दौरान हुई भर्तियों पर सवाल उठाए.लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले जाति और धर्म देखकर नौकरियां दी जाती थी. लेकिन अब  पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया नए उत्तर प्रदेश की पहचान है.

समाजवादी पार्टी शासन के दौरान हुई भर्तियों पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हुई भर्तियों को लेकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि 'कई नियुक्तियों की सीबीआई जांच होनी चाहिए. किस तरह की भर्तियां होती थीं? हमें तब हुई कई भर्तियों की जांच सीबीआई को सौंपनी पड़ी थी. अब आप देख रहे हैं कि एक व्यक्ति आठ जगहों पर नियुक्ति पाकर वेतन ले रहा है. जांच के दौरान यह मामला सामने आया.'

बिना किसी का नाम लिए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ये लोग कौन हैं? ये लोग उस परिवार से हैं जो लोगों से पैसे लेता था,उन्हें भर्ती करता था और यूपी के लोगों को लूटता था... ये भर्ती 2016 में हुई थी. हमने जांच शुरू कर दी है जांच चल रही है और जब जांच समय पर पूरी हो जाएगी तो 'महाभारत' में उल्लिखित कई रिश्तेदारों को अपना बाकी जीवन जेल में बिताने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.' उन्होंने कहा कि 'ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके कृत्य ऐसे थे कि वे यूपी को विकास की ऊंचाइयों को छूने देने के बजाय लगातार नीचे की ओर धकेल रहे थे.'

यह भी पढ़ें...


बता दें कि सीएम योगी ने साल 2016 में एक्सरे टेक्नीशियन के पदों पर हुई भर्ती में हुए फर्जीवाड़े मामले को लेकर यह बयान दिया है. इस मामले में पता चला है कि अर्पित के नाम पर छह और अंकुर के नाम पर दो नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे. ये नियुक्तियां सपा सरकार के दौरान की गई थीं.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज की इन 2 नई टाउनशिप में होंगी ये फर्स्ट क्लास सुविधाएं, दो लाख लोगों के घर खरीदने का सपना होगा पूरा

    follow whatsapp