रामपुर की पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, जानें पूरा मामला
फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट यानी गैर-जमानती वारंट जारी रखा है. जानिए किस मामले में जारी हुआ एनबीडब्ल्यू वारंट.
ADVERTISEMENT

फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट यानी गैर-जमानती वारंट जारी रखा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जयाप्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज हुआ था, जिसका मामला रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है. इस मामले में जयाप्रदा पिछली कई तारीखों से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं, जिसको देखते हुए कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया.









