रामपुर की पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, जानें पूरा मामला

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट यानी गैर-जमानती वारंट जारी रखा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जयाप्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज हुआ था, जिसका मामला रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है. इस मामले में जयाप्रदा पिछली कई तारीखों से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं, जिसको देखते हुए कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया.

एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद कोर्ट ने 8 नवंबर की तारीख कोर्ट में पेश होने की दी थी, लेकिन 8 नवंबर को भी जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं. इसके बाद 17 नवंबर की तारीख कोर्ट ने दी और एनबीडब्ल्यू वारंट जारी रखा. अब 17 नवंबर को जयाप्रदा को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.

इस मामले को लेकर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि थाना स्वार पर साल 2019 में एनसीआर नंबर 59/19 धारा 127 ए चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में मामला जयप्रदा के खिलाफ दर्ज हुआ था. पत्रावली पिछली तिथि 313 से नियत है. पिछली तिथि में भी जयप्रदा हाजिर नहीं हुई थी. माननीय न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था और कल की तिथि नियत थी. यह मामला आचार संहिता उल्लंघन का मामला था. यह मामला 2019 में दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT