मुजफ्फरनगर पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी नईम कुरैशी, पुलिसकर्मी को भी लगी गोली, कौन था ये?
UP News: बदमाश नईम कुरैशी के ऊपर 1 लाख का इनाम था. इसके खिलाफ हत्या के 6 केस दर्ज थे. जानिए इसकी पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एनकाउंटर में 1 लाख के इनामी बदमाश नईम कुरैशी को ढेर कर दिया है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है. मारे गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा कारतूस और बाइक भी बरामद की है.
दरसअल मुजफ्फरनगर की मीरापुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बड़ा बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसी दौरान पुलिस ने 2 संदिघ्ध बाइक सवारों का पीछा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख, पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश, जिसका नाम नईम कुरैशी था, ढेर हो गया. एनकाउंटर में एक गोली कालूराम नाम के पुलिसकर्मी को भी लगी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
नईम कुरैशी के साथी ईख के खेत का फायदा उठाकर भाग निकले. फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ घंटों तक खेत में कॉम्बिंग अभियान चलाया, लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी.
यह भी पढ़ें...
कौन था नईम कुरैशी?
जानकारी के मुताबिक, नईम कुरैशी नाम का यह अपराधी बेहद शातिर अपराधी था. इसके खिलाफ करीब 35 केस दर्ज थे, जिसमें 6 हत्या के केस भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि ये कुख्यात नफीस कालिया गैंग का सदस्य था. दिल्ली और यूपी पुलिस को इसकी तलाश थी. इसके ऊपर 1 लाख का इनाम भी रखा गया था.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया, नईम कुरैशी के खिलाफ 35 केस दर्ज थे. इसका नाम कई हत्याकांड और लूटकांड में सामने आ चुका था. इसके ऊपर 1 लाख का इनाम था. एनकाउंटर के दौरान हमारा पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की एक गोली हमारे एस.एच.ओ मीरापुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी लगी है.