लेटेस्ट न्यूज़

जिस थार के परखच्चे उड़े उसकी पिछली सीट पर बैठीं थीं ग्रेटर नोएडा की दोनों स्टू़डेंट लड़कियां, इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंका देगी

यूपी तक

UP News: मृतकों में 3 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं. सिर्फ 1 ही लड़का जिंदा बचा है, जिसका इलाज चल रहा है. इममें 2 लड़कियां लॉ छात्राएं थीं.

ADVERTISEMENT

Gurugram accident, Noida News, Thar car crash, Delhi-Gurugram Expressway accident, fatal car crash, Greater Noida law students, party accident, Signature Tower bar, road accident, five dead, injured survivor
Gurugram accident update
social share
google news

UP News: गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे में कल सुबह करीब 4:22 बजे 'थार' गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई थी. जिस समय थार का एक्सिडेंट हुआ, उस समय 6 युवक-युवतियों इसमें सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतकों में ग्रेटर नोएडा की लॉ कॉलेज की छात्राएं प्रतिष्ठा और लावण्य भी शामिल थीं. बता दें कि अब इन सभी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

सूत्रों की माने तो डॉक्टर्स को पोस्टमॉर्टम के दौरान 5 मृतक युवक-युवतियों में से 3 के पेट मे शराब के अंश मिलने का अंदेशा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है. अब विसरा की जांच के बाद ही साफ होगा कि युवक-युवतियों ने शराब पी थी या नहीं.

दोस्त की थार लेकर आया था गौतम

पुलिस की जांच में सामने आया है कि 'थार' को सोनीपत का रहने वाला 31 वर्षीय गौतम चला रहा था. ये गाड़ी उसकी नहीं थी. उसने अपनी गाड़ी अपने दोस्त को दे दी थी और उसकी थार रात के लिए ले ली थी. जांच में सामने आया है कि थार की कंडेक्टर सीट पर आदित्य प्रताप सिंह बैठा था, जबकि पिछली सीट पर तीनों युवतियां, प्रतिष्ठा मिश्रा, ज्योति सोनी और लवन्या के साथ कपिल शर्मा भी बैठा था. बता दें कि हादसे में सिर्फ कपिल ही जिंदा बचा है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

प्रतिष्ठा मिश्रा और लावन्या कर रही थी लॉ

मृतक युवतियों में प्रतिष्ठा मिश्रा और लावन्या दोनों ही ग्रेटर नोएडा के लॉ कॉलेज की छात्राएं थी. दूसरी तरफ ज्योति सोनी दिल्ली की रहने वाली थी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. सामने ये भी आया है कि मृतकों में शामिल आदित्य प्रताप सिंह, गौतम प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते थे. घायल कपिल शर्मा भी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता है.

पब बार में पार्टी कर सुबह 4:12 पर सभी निकले

पुलिस का कहना है कि ये सभी युवक-युवतियां नोएडा से गुरुग्राम किसी काम से आए थे. उसके बाद ये सभी सिग्नेचर टावर के इबोला पब बार में पार्टी करने चले गए. पार्टी करके ये सभी सोमवार सुबह 4:12 बजे निकले. थार की रफ्तार काफी तेज थी. बार से निकलने के करीब 10 मिनट बाद यानी 4:22 बजे इनकी थार डिवाइडर से टकरा गई और थार के परखच्चे उड़ गए.

    follow whatsapp