लेटेस्ट न्यूज़

राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी और उनके समर्थक राणा अजय सिंह के बीच हुआ सोशल मीडिया 'वॉर'... दोनों ने ये सब कहा

यूपी तक

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) का पारिवारिक विवाद गहरा गया है. बेटी राघवी कुमारी ने वीडियो जारी कर पिता पर लगाए गंभीर आरोप, तो उनके समर्थक राणा अजय सिंह ने पलटवार किया. जानें राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक, अवैध हथियारों के आरोप और परिवार में दो फाड़ की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

Raghavi Singh & Rana Ajai Singh
Raghavi Singh & Rana Ajai Singh
social share

UP News: शनिवार, 27 सितंबर को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पारिवारिक विवाद ने तब तूल पकड़ा जब उनकी बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने कैमरे के सामने आकर अपने पिता पर कई बड़े आरोप लगाए. यह पहला मौका था जब राघवी कुमारी ने कैमरे के सामने आकर अपनी बात रखी थी. इससे पहले X पर वह अपनी मां भानवी सिंह के पक्ष में कई पोस्ट कर चुकी थीं. इस वीडियो में राघवी सिंह ने राणा अजय सिंह नामक शख्स पर उनकी मां के खिलाफ फर्जी केस करने का आरोप लगाया था. अब उसी शख्स ने भी अपना वीडियो पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें...