राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी और उनके समर्थक राणा अजय सिंह के बीच हुआ सोशल मीडिया 'वॉर'... दोनों ने ये सब कहा
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) का पारिवारिक विवाद गहरा गया है. बेटी राघवी कुमारी ने वीडियो जारी कर पिता पर लगाए गंभीर आरोप, तो उनके समर्थक राणा अजय सिंह ने पलटवार किया. जानें राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक, अवैध हथियारों के आरोप और परिवार में दो फाड़ की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News: शनिवार, 27 सितंबर को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पारिवारिक विवाद ने तब तूल पकड़ा जब उनकी बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने कैमरे के सामने आकर अपने पिता पर कई बड़े आरोप लगाए. यह पहला मौका था जब राघवी कुमारी ने कैमरे के सामने आकर अपनी बात रखी थी. इससे पहले X पर वह अपनी मां भानवी सिंह के पक्ष में कई पोस्ट कर चुकी थीं. इस वीडियो में राघवी सिंह ने राणा अजय सिंह नामक शख्स पर उनकी मां के खिलाफ फर्जी केस करने का आरोप लगाया था. अब उसी शख्स ने भी अपना वीडियो पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है.
राणा अजय सिंह नामक शख्स ने X पर पोस्ट करते हुए कहा भानवी सिंह राजा भैया के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल कर रही थीं. वह किन्हीं सियासी कारणों से प्रेरित होकर ऐसा कर रही हैं. इस वजह से जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं में रोष था, इसलिए कोर्ट का सहारा लेकर उनके खिलाफ केस दाखिल किया गया है. उन्हें 15 अक्टूबर 2025 को कोर्ट ने बयान के लिए बुलाया है.
बता दें कि राघवी सिंह ने अपने वीडियो में कहा कि उनका फैजाबाद से कोई लेना देना नहीं है और ना ही उनकी मां पहले यहां कभी गई हैं, इसपर रिएक्शन देते हुए राणा अजय ने कहा, "जहां तक हमको पता है भानवी जी बस्ती की रहनी वाली हैं, उनका प्रतापगढ़ में विवाह हुआ था, बीच में फैजाबाद और अयोध्या पड़ता है तो जानकारी तो पूरी होगी. नहीं होगी तो पता करके गूगल के माध्यम से आ जाएंगी."
यह भी पढ़ें...
राणा अजय सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए राघवी ने कहा, "यह दुखद है कि ये लोग हमारे पीछे पड़े हैं. मैं और मेरी मां अकेले ही ऐसे गुंडों से निपट रहे हैं. यहि लोग मेरी मां पर फर्जी मुकदमे करवाते हैं और फिर अपने 0-10 फॉलोअर्स से कमेंट करवाते हैं कि यह पारिवारिक मामला है. ये लोग बेमतलब का अत्याचार करते हैं."
राजा भैया और भानवी का विवाद कहां तक पहुंचा?
भानवी सिंह और राजा भैया के बीच विवाद काफी बढ़ गया है. वैसे तो दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. लेकिन इस बीच भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं. भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया के पास अवैध हथियारों का जखीरा है. इसकी शिकायत उन्होंने PMO में भी की है. ये भी बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद राजा भैया का परिवार दो खेमों में बंट गया है. राजा भैया के दोनों बेटे अपने पिता के पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि दोनों बेटियों ने मां का समर्थन किया है.
राघवी सिंह ने अपने वीडियो संदेश में जो कहा था उसे इस लिंक पर टैप/क्लिक कर पढ़ें.