I Love Mohammad को लेकर मचे बवाल पर बृजभूषण शरण सिंह का आया रिएक्शन, ये बोल चौंकाया
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में “I Love Muhammad” विवाद पर कहा कि पैगंबर मोहम्मद से प्रेम जताने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर इस नारे के पीछे साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की मंशा है तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
ADVERTISEMENT

गोंडा में “I Love Muhammad” विवाद पर सियासी प्रतिक्रिया तेज हो गई है. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि किसी को पैगंबर मोहम्मद से मोहब्बत करने पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन अगर इसी नारे को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की मंशा है तो प्रदेश सरकार उसे बर्दाश्त नहीं करेगी. बृजभूषण ने ये बयान गोंडा में एक उद्घाटन कार्यक्रम के बाद दिए, जहां उन्होंने गुरुद्वारे व हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन-अर्चना की.
बृजभूषण ने दिया संदेश
बृजभूषण ने पत्रकारों से कहा कि "I Love Muhammad" कहना अपने आप में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि वे स्वयं सनातन परंपरा के अनुयायी हैं और कृष्ण, राधा, राम जैसे देवताओं से प्रेम करते हैं. लेकिन उन्होंने इस नारे के पीछे छुपी मंशा पर सवाल उठाया कि क्या इसे आस्था के नाम पर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने या किसी अन्य संप्रदाय को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर ऐसा पाया गया तो सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.
बृजभूषण ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी बहाने से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि शासन-प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा ताकि शांति-व्यवस्था बनी रहे.
मौजूदा घटनाक्रम का संदर्भ
बृजभूषण ने बरेली में हुई हिंसा और मौलाना तौकीर रज़ा से जुड़े मामलों का संदर्भ भी दिया. उन्होंने बताया कि सरकार ने उन घटनाओं और संबंधित आरोपों पर ध्यान दिया है और आवश्यक कार्रवाई जारी है. (उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी इस तरह की घटनाओं को लेकर कड़ा रुख लिया गया है.)
यह भी पढ़ें...
राहुल गांधी पर टिप्पणी और अंतरराष्ट्रीय संदर्भ
बृजभूषण ने विपक्षी नेताओं के हालिया बयानों पर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कुछ बयान लोकतांत्रिक भाषा नहीं हैं और उन्होंने उनमें ‘युद्धोत्प्रेरक’ भावनाओं की भी निंदा की. साथ ही बृजभूषण ने भारत–पाकिस्तान से जुड़ी कुछ अंतरराष्ट्रीय टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत मजबूती से खड़ा है और किसी भी तरह के उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा.
गोंडा दौरे के दौरान धार्मिक स्थलों का दौरा
कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण ने गोंडा के गुरुद्वारे व पौराणिक हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना कर उन्होंने प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की. उनके ये धार्मिक दौरे और बयान स्थानीय राजनीतिक चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं.