शादी, हनीमून और अब अर्थी…कश्मीर के पहलगाम में मारे गए ऐसन्या के पति शुभम द्विवेदी की टीस भरी कहानी
Kanpur Shubham Dwivedi Killed in Kashmir pahalgam Story: कश्मीर में निहत्थे पर्यटकों को धर्म के आधार पर आतंकवादियों ने मार दिया. आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों के सामने उनके पतियों और पिताओं की जान ले ली. आतंकियों ने हनीमून मनाने गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को भी उनकी पत्नी ऐसन्या की आंखों के सामने मार डाला. ऐसन्या की कपड़े पति के खून से सन गए. इस कायराना हमले से पूरे देश में गुस्सा है.
ADVERTISEMENT

Kanpur Shubham Dwivedi Killed in Kashmir pahalgam Story
Kanpur Shubham Dwivedi Killed in Kashmir pahalgam Story: ऐसन्या ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस शुभम द्विवेदी से उसकी शादी हो रही है, उसके खून से ही वह एक दिन सन जाएगी. अपने पति का खून ही उसके कपड़ों पर बिखर जाएगा और उसकी आंखों के सामने उसका सुहाग उजड़ जाएगा. 12 फरवरी के दिन कानपुर में शुभम और ऐसन्या की धूमधाम से शादी हुई थी. मगर 22 अप्रैल को ही ऐसन्या विधवा हो गई, वो भी अपनी आंखों के सामने. शायद ही ये मंजर नई दुल्हन ऐसन्या कभी भूल पाएगी.









