लेटेस्ट न्यूज़

यूपी लैब टेक्नीशियन भर्ती में अब अर्पित के बाद अंकुर और अंकित के नाम से चल रही कई नौकरियों का खुलासा, मचा हड़कंप

संतोष शर्मा

साल 2016 की लैब टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़े मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.  आगरा के अर्पित सिंह के बाद अब दो और अभ्यर्थियों मुजफ्फरनगर के अंकुर और हरदोई के अंकित सिंह के नाम पर कई जिलों में नौकरी करने का खुलासा हुआ है.

ADVERTISEMENT

Arpit Singh
Arpit Singh
social share
google news

साल 2016 की लैब टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़े मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.  आगरा के अर्पित सिंह के बाद अब दो और अभ्यर्थियों मुजफ्फरनगर के अंकुर और हरदोई के अंकित सिंह के नाम पर कई जिलों में नौकरी करने का खुलासा हुआ है. यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

इस चौंकाने वाले मामले में सामने आया है कि 2016 में हुई 403 पदों की लैब टेक्नीशियन भर्ती में एक ही अभ्यर्थी के नाम पर कई जगहों पर नौकरी दी गई. एक अभ्यर्थी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जिसका नाम अंकुर मिश्रा है. मेरिट लिस्ट में अंकुर नंबर 166 था, जो फिलहाल  मैनपुरी में तैनात है.जबकि इसी नाम का एक और शख्स मुजफ्फरनगर के शाहपुर सीएचसी में 8 सितंबर 2025 तक नौकरी कर रहा था. लेकिन मामला सामने आने के बाद मुजफ्फरनगर वाला अंकुर फरार हो गया है.

वहीं हरदोई जिले का रहने वाला अंकित सिंह मेरिट लिस्ट में 127 वें नंबर पर था. इसकी तैनाती 1 जून 2016 को हरदोई की मल्लावा सीएचसी में हुई थी और वर्तमान में यह हरपालपुर सीएचसी में कार्यरत है. हैरानी की बात यह है कि इसी नाम के पांच और लोग अलग-अलग जिलों में नौकरी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

लखीमपुर का अंकित सिंह निघासन सीएचसी में तैनात था और जुलाई 2024 तक वेतन ले रहा था. लेकिन अचानक गायब हो गया. गोंडा के काजीदेवरा सीएचसी में तैनात अंकित सिंह 2018 से लापता है. गोंडा के काजीदेवरा सीएससी में तैनात अंकित 2018 से गायब है. इसी तरह बदायूं के दातागंज सीएचसी में अंकित सिंह की नियुक्ति हुई है. आजमगढ़ के पवई और ललितपुर के तालबेहट में भी अंकित सिंह पुत्र राम सिंह नौकरी कर रहे और तनख्वाह ले रहे थे.

बता दें कि यह मामला खुलने के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है. हरदोई के अंकित सिंह की तरह ही आगरा का अर्पित सिंह के नाम पर भी 6 जगह नौकरी करने का मामला पकड़ में आया था. साल 2016 में 403 पदों पर हुई लैब टेक्नीशियन भर्ती में एक अभ्यर्थी के नाम पर कई जगह नियुक्ति मिलने नौकरी करते मिल रहे है.

ये भी पढ़ें: गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से BJP कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद अखिलेश ने कर दिया तीखा कमेंट

    follow whatsapp