बरेली में मारा गया 1 लाख का इनामी इफ्तेखार उर्फ शैतान, डकैती के दौरान कर देता था हत्याएं
UP News: बरेली पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश इफ्तेखार को ढेर कर दिया है. जानिए ये कौन था?
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने बड़ा एकाउंटर किया है. पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश इफ्तेखार को ढेर कर दिया है. बता दें कि ये एनकाउंटर बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हुआ है. एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली. इसी दौरान इफ्तेखार पुलिस की गोली का शिकार हो गया और मौके पर ही मारा गया.

बता दें कि इफ्तेखार के खिलाफ 19 केस दर्ज थे. इसके खिलाफ 4 मामले हत्या और डकैती में भी दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में ये मामले दर्ज हैं. इफ्तेखार की काफी समय से पुलिस को तलाश थी. बता दें कि इफ्तेखार नाम बदलने में माहिर था. इसके कई नाम थे. उसने अपना नाम शैतान भी रखा था.
यह भी पढ़ें...
डीआईजी ने ये बताया
डीआईजी अजय साहनी ने जानकारी देते हुए बताया, इफ्तेखार के ऊपर 1 लाख का इनाम था. ये कासगंज का रहने वाला था. बरेली में एनकाउंटर के दौरान ये मारा गया है. इस दौरान 1 पिस्टल और 17 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इसके ऊपर कुल 19 केस दर्ज थे, जिसमें से एक केस बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में भी दर्ज था.
डकैती के दौरान कर देता था हत्या
इसको लेकर (एसएसपी बरेली) अनुराग आर्य ने बताया, इफ्तेखार ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और ये घायल हो गया. इसको अस्पताल में ले जाया गया, जहां इसे मृत घोषित कर दिया गया. यह आदमी अलग-अलग नाम से जाना जाता था. शैतान इसका पसंदीदा नाम है. यह अक्सर लूट या डकैती के दौरान हत्याएं भी कर देता था.