सगाई कर रही दुल्हन के पास आई उसकी प्रेमिका और सभी को बताई 4 सालों से रिलेशन वाली कहानी, फिर दूल्हे ने ये किया

शिवम सारस्वत

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सगाई कार्यक्रम हो रहा था. युवती और युवक रस्मों को निभा रहे थे. मगर तभी वहां एक युवती पहुंच गईं. इस युवती ने सगाई कर रहे युवक पर नहीं बल्कि सगाई कर रही युवती पर ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए.

ADVERTISEMENT

Aligarh, Aligarh News, Aligarh Viral News, UP Viral News, Aligarh lesbian couple, lesbian couple fight, lesbian couple engagement, two girls love story, अलीगढ़, अलीगढ़ न्यूज, अलीगढ़ वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
up news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सगाई कार्यक्रम हो रहा था. युवती और युवक रस्मों को निभा रहे थे. मगर तभी वहां एक युवती पहुंच गईं. इस युवती ने सगाई कर रहे युवक पर नहीं बल्कि सगाई कर रही युवती पर ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई हक्का-बक्का रह गया. 

युवती ने दावा किया कि उसका दुल्हन बनी हुई और सगाई कर रही युवती के साथ रिलेशन हैं. वह दोनों कई सालों से रिलेशन में हैं और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. युवती ने कहा कि वह उसके साथ लिव-इन में भी रही है और उसके चक्कर में ही उसने भ अभी तक शादी नहीं की है और खुद उसका रिश्ता 3 बार टूट चुका है. युवती का कहना था कि अब वह ये कैसे शादी कर सकती है, क्योंकि वह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. बता दें कि ये सुनते ही लड़के वालों ने लड़की से रिश्ता तोड़ दिया और इस दौरान दोनों युवतियों के बीच खूब बहस हुई.

दोनों के बीच 4 सालों से थे संबंध

मिली जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर की MA पास लड़की का रिश्ता अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुआ था. कल रात रुबी होटल में दोनों का रिंग सेरेमनी कार्यक्रम था. युवक और दुल्हन बनी लड़की स्टेज पर खड़े हुए थे. 

यह भी पढ़ें...

देखते ही देखते वहां एक युवती आ गई. वह फौरन स्टेज पर गई और उसने दुल्हन बनी युवती का हाथ पकड़ लिया. वह जबरन दुल्हन बनी युवती को अपने साथ ले जाने लगी. इस दौरान दोनों लड़कियों के बीच पहले खूब बहस हुई और फिर दोनों के बीच सभी के सामने मारपीट भी हो गई. ये देख वहां मौजूद हर कोई सकते में आ गया.

फिर युवती ने किए सनसनीखेज खुलासे

दोनों के बीच मारपीट होने के बाद युवती ने बताया कि उसका दुल्हन बनी लड़की के साथ संबंध हैं और करीब 4 सालों से दोनों के बीच रिलेशन बन रहे हैं. अपनी बात को साबित करने के लिए आरोप लगाने वाली लड़की ने सभी को कुछ सबूत भी दिखाए. मगर दुल्हन इन सभी से इनकार करती रही. फिर दुल्हन अपने रिश्तेदारों को लेकर होटल कमरे में चली गई. मौके पर पुलिस भी आ गई.

आरोपी लगाने वाली युवती ने सुनाई प्रेम कहानी

आरोप लगाने वाली युवती ने इस दौरान अपनी प्रेम कहानी भी बताई. उसने बताया कि वह और दूसरी लड़की कब संपर्क में आए. युवती ने बताया कि वह और दुल्हन बनी लड़की पहली बार कोचिंग सेंटर में मिले. दोनों वहां साथ पढ़ते थे. फिर साल 2021 में एक शादी कार्यक्रम में दोनों मिले. इस दौरान दोनों के बीच करीबियां आ गईं और संबंध बन गए. आरोप लगाने वाली युवती का ये भी कहना था कि उसने अपनी प्रेमिका के चक्कर में 3 बार अपना रिश्ता तक तोड़ दिया.

आरोप लगाने वाली युवती का कहना था कि वह उसे अपने घर बुलाती थी और रिलेशन बनाती थी. उसने मना भी किया कि समाज इसे नहीं मानेगा. मगर वह नहीं मानी और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. परिजनों ने जब-जब मेरा रिश्ता करवाया, उसने रिश्ता तुड़वाया. मगर जब उसका रिश्ता हुआ तो वह शादी के लिए तैयार हो गई. युवती ने साफ कहा कि वह उसकी शादी नहीं होने देगी.

बता दें कि पूरा मामला जानने के बाद दूल्हे ने भी रिश्ता तोड़ दिया है. दूल्हा ने कहा है कि लड़की के पहले से ही लड़की के साथ रिलेशन हैं. ऐसे में उसने रिश्ता तोड़ दिया है.

    follow whatsapp