सगाई कर रही दुल्हन के पास आई उसकी प्रेमिका और सभी को बताई 4 सालों से रिलेशन वाली कहानी, फिर दूल्हे ने ये किया
UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सगाई कार्यक्रम हो रहा था. युवती और युवक रस्मों को निभा रहे थे. मगर तभी वहां एक युवती पहुंच गईं. इस युवती ने सगाई कर रहे युवक पर नहीं बल्कि सगाई कर रही युवती पर ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए.
ADVERTISEMENT

up news
UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सगाई कार्यक्रम हो रहा था. युवती और युवक रस्मों को निभा रहे थे. मगर तभी वहां एक युवती पहुंच गईं. इस युवती ने सगाई कर रहे युवक पर नहीं बल्कि सगाई कर रही युवती पर ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई हक्का-बक्का रह गया.









