सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन पर अब आया CM योगी का रिएक्शन, जानें सहारा चीफ के लिए क्या कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

यूपी में अब 'हलाल सर्टिफाइड' उत्पाद बेचते मिले तो खैर नहीं, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यूपी में अब 'हलाल सर्टिफाइड' उत्पाद बेचते मिले तो खैर नहीं, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
social share
google news

Subrata Roy: सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा (Subrata Roy News) का बीते मंगलवार कार्डियक अरेस्ट आने से निधन हो गया. सुब्रत रॉय के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर फैल गई. राजनेताओं-फिल्मी सितारों समेत जाने-माने लोग सहाराश्री के निधन पर शोक व्यक्त करने लगे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन पर अपनी बात रखी है.

सोशल मीडिया X पर योगी आदित्यनाथ ने सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि सहारा ग्रुप के चेयरमैन और देश के जाने-माने कारोबारी सुब्रत रॉय का बीते मंगलवार को निधन हो गया था. सहारा ग्रुप की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, सुब्रत रॉय मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. इसी दौरान मंगलवार रात करीब 10.30 बजे कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी मौत हो गई.

अखिलेश यादव ने ये कहा

बता दें कि सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा के निधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने सुब्रत रॉय के निधन पर शोक जताया और इसे उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति बताया है. 

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके हुए लिखा, “सहारा सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं, क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे, जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने. भावभीनी श्रद्धांजलि.”

ADVERTISEMENT

शिवपाल यादव का भी आया रिएक्शन

सुब्रत रॉय के निधन पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव का भी रिएक्शन सामने आया है. शिवपाल ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए सहाराश्री के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “सहाराश्री सुब्रत रॉय जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.”

कौन थे सुब्रत रॉय?

सुब्रत रॉय सहारा ग्रुप के चेयरमैन थे. सुब्रत रॉय का जन्म बिहार अररिया जिले में 10 जून साल 1948 में हुआ था. जन्म तो सुब्रत रॉय का बिहार में हुआ. मगर उन्होंने उत्तर प्रदेश को ही अपनी कर्मभूमि बनाया. यहां तक की उनकी पढ़ाई भी गोरखपुर में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने  गोरखपुर के सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था. 

सुब्रत रॉय ने अपने दम पर ही सहारा ग्रुप को खड़ा किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह व्यापार करने वाले साधारण परिवार से आते थे. मगर उनके सपने शुरू से ही बड़े थे. 1978 में सुब्रत रॉय अपने दोस्तों के साथ स्कूटर पर बिस्किट और नमकीन बेचा करते थे. कहा जाता है कि एक छोटे से कमरे, एक कंप्यूटर और कुर्सी-मेज के साथ सुब्रत रॉय ने अपना कारोबार शुरू किया था, जो आगे जाकर देश की बड़ी कंपनियों में से एक बना.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT