लेटेस्ट न्यूज़

महाकुंभ के समापन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का आया रिएक्शन, ये सब बोलते हुए इन्हें दिया धन्यवाद

भाषा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को आस्था, एकता और समता का महापर्व बताया और कहा कि महाकुंभ में 66.21 करोड़ से अधिक अधिक श्रद्धालु आए.

ADVERTISEMENT

Maha Kumbh, Maha Kumbh 2025, Kumbh, CM Yogi, CM Yogi Adityanath, UP News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को आस्था, एकता और समता का महापर्व बताया और कहा कि महाकुंभ में 66.21 करोड़ से अधिक अधिक श्रद्धालु आए. बता दें कि महाकुंभ कल समाप्त हो गया. दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम त्रिवेणी संगम पर महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही समाप्त हुआ. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के निवासियों को भी इस विशाल समागम के दौरान उनके धैर्य और आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुंभ में महाशिवरात्रि तक कुल 45 दिन में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया. विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व, अविस्मरणीय है.

सीएम योगी ने आगे लिखा, पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है.

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ के लिए इन सभी का जताया आभार

सीएम योगी ने आगे लिखा, महाकुंभ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद. विशेष रूप से प्रयागराज वासियों का धन्यवाद, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया.

    follow whatsapp