औरैया की काजल 3 दिन पहले बनी थी बेटी की मां, अब उसके भाई ने ही उसके पति को मार दी गोली, वजह सिर्फ ये थी

सूर्या शर्मा

UP News: यूपी के औरैया में काजल नाम की युवती ने 3 दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था. उसके परिवार में खुशियां मनाई जा रही थीं. मगर अब उसके सगे भाई ने ही उसके पति को गोली मार दी है. दरअसल काजल ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी.

ADVERTISEMENT

Auraiya, Auraiya news, Auraiya crime news, Auraiya latest news, Auraiya police, up news, up crime news, up latest news, up viral news, औरैया, औरैया न्यूज, औरैया क्राइम, यूपी न्यूज, यूपी जुर्म
Auraiya news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक को उसी के साले ने गोली मार दी. बता दें कि प्रेम विवाह करने के 4 साल बाद युवक पर हमला किया गया है. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

बता दें कि 4 साल पहले युवक और युवती ने कोर्ट मैरिज की थी. युवती अपने परिवार के खिलाफ चली गई थी. इसके बाद से ही युवती का परिवार युवक से दुश्मनी पाल रहा था. बता दें कि 3 दिन पहले ही युवती ने बेटी को जन्म दिया था. अब उसी के भाई ने उसके पति को गोली मार दी.

दीपक को नहीं पसंद था देवेंद्र

ये पूरा मामला औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के अटा की मड़ैया गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले देवेंद्र ने करीब चार साल पहले दीपक की बहन काजल से प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. यह शादी काजल ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी. इस बात को लेकर दीपक और उसका परिवार नाराज था और तभी से देवेंद्र से रंजिश पाल रखी थी.

यह भी पढ़ें...

रात में टहलने निकला और मार दी गोली

देवेंद्र पेशे से बाइक मिस्त्री का काम करता है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह मंगलवार रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला. गांव के पास सड़क पर पहुंचते ही तुर्कीपुर गांव निवासी दीपक वहां आया और उसने देवेंद्र को गोली मार दी. गोली लगने से देवेंद्र गंभीर घायल हो गया.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

घायल की पत्नी काजल ने ये कहा

घटना के बाद देवेंद्र की पत्नी और आरोपी दीपक की बहन काजल का भी बयान सामने आया है. उसने बताया कि, मैंने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी. अब हमारे दो बच्चे हैं. मैं चार साल से मायके नहीं गई, लेकिन आज मेरे ही भाई ने मेरे पति को गोली मार दी.

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, एक महिला ने 4 साल पहले ही अपने ही गांव के सजातीय पुरुष मित्र के साथ प्रेम विवाह किया था. 3 दिन पहले ही महिला ने बेटी को जन्म दिया था. महिला का भाई इस शादी का विरोधी था. उसने ही युवक को गोली मारी है. पीड़िता का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, उसे हिरासत में ले लिया गया है.

    follow whatsapp