महाकुंभ में साध्वी बनने पहुंची एक और खूबसूरत लड़की वायरल, कौन हैं ये डिजा शर्मा जान लीजिए
इस बीच महाकुंभ में एक और 'साध्वी' की एंट्री हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें हर्षा रिछारिया की बहन बता रहे हैं. बता दें कि इनका नाम डिजा शर्मा है. खबर में आगे डिजा की पूरी कहानी जानिए.
ADVERTISEMENT

Mahakumbh Diza Sharma News:
Mahakumbh Diza Sharma News: 144 साल बाद प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले की चर्चा ही चर्चा है. सोशल मीडिया पर हर दूसरा वीडियो आपको महाकुंभ का देखने को मिल जाएगा. महाकुंभ में पहुंचे 'आईआईटी बाबा' अभय सिंह, 'सुंदर साध्वी' के रूप में फेमस हुईं हर्षा रिछारिया और माला बेचने वाली लड़की मोनलिसा की रील्स और शॉर्ट्स जमकर वायरल हैं. इस बीच महाकुंभ में एक और 'साध्वी' की एंट्री हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें हर्षा रिछारिया की बहन बता रहे हैं. बता दें कि इनका नाम डिजा शर्मा है. खबर में आगे डिजा की पूरी कहानी जानिए.









