राणा सांगा पर बयान के बाद हजारों की संख्या में करणी सेना ने घेरा रामजीलाल सुमन का घर, जबरदस्त पथराव
UP News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद अब हंगामा बढ़ गया है. करणी सेना ने सपा सांसद के आवास पर हंगामा कर दिया है.
ADVERTISEMENT

राणा सांगा पर बयान देकर फंसे समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर हजारों की संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता आ गए. हजारों की संख्या में करणी सेना के लोगों ने सपा सांसद के घर का घेराव कर लिया. इस दौरान सपा सांसद के आवास पर घुसने की कोशिश करणी सेना के लोगों ने की.
इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के विरोध में नारेबाजी करते रहे. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी करणी सेना की झड़प हो गई. कुछ देर के लिए सपा सांसद के आवास के बाहर हालात बेकाबू हो गए. पुलिस और करणी सेना में झड़प और मारपीट भी हुई. बताया जा रहा है कि करणी सेना ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया और उनके साथ भी मारपीट की. पुलिस के लाठीचार्ज में भी करणी सेना के कई लोग घायल हुए हैं. करणी सेना की तरफ से जबरदस्त पथराव भी किया गया है.
सपा सांसद का गेट तोड़ा
बताया जा रहा है कि सपा सांसद के आवास पर लगे गेट को तोड़ दिया गया है. फिलहाल सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.
यह भी पढ़ें...
राणा सांगा को लेकर दिया था बयान
पिछले दिनों राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने महाराणा संग्राम सिंह यानी राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहा था और दावा किया था कि राणा सांगा ही बाबर को भारत लेकर आए थे. बता दें कि सपा सांसद के इस बयान के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. भाजपा और हिंदूवादी संगठन भड़के हुए हैं तो दूसरी तरफ सपा चीफ अखिलेश ने
रामजीलाल सुमन के बयान का बचाव करते हुए उनका समर्थन कर दिया है. फिलहाल राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में रामजीलाल सुमन के बयान का जबरदस्त विरोध हो रहा है.
इतिहास क्या कहता है?
राणा सांगा ने ही बाबर को भारत बुलाया था? इसको लेकर इतिहासकार एकमत नहीं हैं. बाबरनामा के अलावा कहीं पर भी इसका जिक्र नहीं मिलता है. बाबरनामा, बाबर की आत्मकथा है. इतिहासकारों की माने तो बाबरनामा को सोर्स मानना सही नहीं है. दूसरी तरफ मेवाड़ की पांडुलिपियों और कई इतिहासकारों का दावा है कि राणा सांगा ने बाबर को नहीं बुलाया. बल्कि बाबर ने खुद राणा सांगा के यहां दूत भेजकर मदद मांगी थी. फिलहाल ये मामला अब बढ़ गया है.