ड्यूटी पर मणिपुर जा रहे CRPF जवान को मिर्जापुर में कांवड़ियों ने पीटा, अखिलेश यादव का रिएक्शन और पुलिस का एक्शन जानें 

UP News: यूपी के मिर्जापुर में एक सीआरपीएफ जवान के साथ कांवड़ियों ने मारपीट कर दी. ये मामला खूब चर्चाओं में बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

Mirzapur, Mirzapur News, up news, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav news, Kanwariyas, Kanwar yatra
In Mirzapur, kanwadis beat up a CRPF jawan. Police action and Akhilesh Yadav's reaction.
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कांवड़ियों पर बड़ा आरोप लगा है. आरोप है कि कांवड़ियों ने ड्यूटी पर जा रहे सीआरपीएफ जवान को पीटा. कांवड़ियों के एक समूह ने रेलवे स्टेशन पर विवाद होने के बाद सीआरपीएफ जवान के साथ जमकर मारपीट की. 

अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. समाजवादी पार्टी के चीफ और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ये वीडियो पोस्ट करके, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पहले जानिए मामला क्या है?

मिली जानकारी के मुताबिक, जवान मणिपुर ड्यूटी के लिए ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पहुंचा था. इसी दौरान कांवड़ियों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. 

यह भी पढ़ें...

फिर विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने जवान को लात-घूसों से स्टेशन के फर्श पर लिटा-लिटाकर पीटना शुरू कर दिया.
इस दौरान जवान का बेटा बीच-बचाव की कोशिश करता रहा, लेकिन कांवड़ियां नहीं माने. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ कहा है कि सुरक्षा बलों के सम्मान से समझौता स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.

सपा चीफ ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया, इस घटना का सख़्ती से संज्ञान लिया जाए. दोषियों के चेहरों की पहचान करके तुरंत कार्रवाई हो. सुरक्षा बलों के मान-सम्मान के साथ समझौता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.


अभी तक मामले में क्या एक्शन हुआ?

मिली जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ ने 7 कांवड़ियों को हिरासत में लिया है. इनमें 4 नाबालिग हैं. 3 वयस्क कांवड़ियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इस मामले को लेकर प्रभारी RPF मिर्ज़ापुर जमन सिंह तोमर ने कहा, CRPF जवान अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए ब्रह्मपुत्र पकड़ने आये थे. उनका लाल ड्रेस पहने लोगों के साथ विवाद हो गया. केस दर्ज कर लिया गया है. 

    follow whatsapp