कब्र में दफनाया गया अतीक का बेटा असद, कब्रिस्तान से निकले इस पड़ोसी ने बताई आंखों देखी
माफिया-डॉन अतीक अहमद का बेटा असद कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा. अतीक के जनाजे…
ADVERTISEMENT

माफिया-डॉन अतीक अहमद का बेटा असद कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा. अतीक के जनाजे और सुपुर्द ए खाक के समय परिवार के करीबी और रिश्तेदार ही मौजूद रहे. अतीक और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बिना ही असद को कब्रिस्तान में दफना दिया गया. बता दें कि पुलिस को अंदाजा था कि असद की मां और पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रही शाइस्ता परवीन अपने बेटे के जनाजे में जरूर शामिल होगी. मगर ऐसा नहीं हुआ. इसी बीच असद के जनाजे में शामिल अतीक के पड़ोसी ने आंखों देखा हाल बताया है.
असद के जनाजे में शामिल अतीक के पड़ोसी शमीम ने कहा कि अतीक और शाइस्ता दोनों को जनाजे में होना चाहिए था. यह गलत हुआ.
‘मुझे शहीद होना पड़े तो आंसू मत बहाना’, वीडियो में अतीक का बेटा असद कह रहा ये बात? जानें सच
यह भी पढ़ें...
परिवार से कौन हुआ जनाजे में शामिल
अतीक के पड़ोसी शमीम ने इस दौरान ये भी बताया कि असद के जनाजे में परिवार से कौन शामिल हुआ. शमीम ने कहा कि असद के जनाजे में असद के फूफा और नाना शामिल हुए.
नाना बोले- बहुत प्यार से पाला था
बता दें कि इससे पहले असद के नाना भी मीडिया के सामने आए थे. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा था कि हमने नहलाने और कफन का इंतजाम कर लिया है. हम असद को नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे, जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे. असद की मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है. उनके दिल से पूछना चाहिए. हमने असद को बहुत प्यार से पाला था.
असद के एनकाउंटर पर अशरफ बोला- ‘अल्लाह की चीज, अल्लाह ने ले ली’ माफिया अतीक ने दिया ये रिएक्शन
गुलाम को भी किया गया सुपुर्द ए खाक
बता दें कि एसटीएफ ने असद के साथ शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर किया था. इन दोनों के ऊपर 5-5 लाख का इनाम घोषित था. असद के साथी गुलाम को भी सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है. गुलाम के जनाजे में गुलाम की पत्नी और पिता शामिल हुए. बता दें कि गुलाम की मां और भाई ने उसका शव लेने से मना कर दिया था.