‘भगवान का भक्त था पता नहीं…’, अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर की मां ने रोते हुए कही ये बात

Atiq Ahmed Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडियाकर्मी पहुंचे…

फोटो - यूपी तक

Atiq Ahmed Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडियाकर्मी पहुंचे तीन हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम अरुण मौर्य निवासी कासगंज, लवलेश तिवारी निवासी बांदा और सनी निवासी हमीरपुर है. वहीं अतीक अहमद की हत्या करने वाले शूटरों के परिवार के बयान सामने आए हैं.

अतीक और अशरफ पर गोलियां बरसाने वालों में से एक शूटर का नाम लवलेश तिवारी है जो बांदा का रहने वाला है. लवलेश की मां ने यूपी तक से बात कर रोत-बिलखते हुए कहा, “मेरे बेटा भगवान का भक्त था… मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उसने ये क्या कर दिया. मैंने जब ये खबर देखी तो यकीन ही नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ कर सकता है.” लवलेश की मां ने कैमरे के सामने रोते हुए कहा कि, ‘पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था.’

अतीक पर हमला करने वाले शूटर्स में यूपी के हमीरपुर का रहने वाला सनी सिंह भी शामिल है. वहीं इस घटना के बाद सनी के भाई पिंटू का भी बयान सामने आया है. पिंटू के भाई ने बताया कि, ‘सनी आपराधिक किस्म का युवक है. उसके ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. उसकी घर में भी किसी से नहीं बनती थी. इसलिए वह बचपन में ही घर से भाग गया था.परिवार वालों का उससे कोई लेना-देना नहीं है. वह कोई काम नहीं करता है. दिन भर यहां वहां घूमता रहता है. परिवार में कोई भी उससे बात नहीं करता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + sixteen =