यूपी में चांद के नीचे तारा!किसी ने रमजान से जोड़ा तो किसी ने देवी से, जानें ये क्या है

यूपी तक

Uttar Pradesh News: रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है, चाँद पागल है अंधेरे में निकल पड़ता है.. . यूं तो बॉलीवुड गानों से…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है, चाँद पागल है अंधेरे में निकल पड़ता है.. . यूं तो बॉलीवुड गानों से लेकर देश-दुनिया के तमाम शायरों ने चांद पर जी भरके लाइनें लिखीं हैं. शायरों ने चांद और तारों को प्रेमी और माशूका की तरह पेश किया है. पर इस शायरी की दुनिया से बाहर जब हम आसमान में देखते हैं तो चांद और तारे अलग ही दिखते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur News)  में आसमान में चांद और तारे का एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि लोग हैरान रह गए.

हमीरपुर में 24 मार्च को चांद के ठीक नीचे चमकता तारा देखा गया है. यह खूबसूरत तस्वीर चर्चा विषय बनी हुई है. बता दें कि शुक्रवार को जब रमजान की शाम का चांद देखने लिए लोगों ने आसमान की तरफ देखा तो ये अद्भुत नजारा देख हैरान हो गए है. ऐसा नराजा देख लोगों ने इसके फोटो और वीडियो भी बना लिए. वहीं सोशल मीडिया पर भी आसमान में दिखे इस नजारे की चर्चा काफी रही. किसी से इस नजारे के रमजान से जोड़ा तो किसी ने इसे नवरात्र में देवी की कृपा बताई.

यह भी पढ़ें...

यह है खगोलीय घटना

इस मामले में जब हमने गोरखपुर नक्षत्र शाला के वैज्ञानिक महादेव पांडे से बात की. उन्होंने बताया कि, ‘यह अकल टेकर यानी शुक्र ग्रह है, जो चंद्रमा के साथ आच्छादित हो रहा है. यह एक खगोलीय घटना है. यह घटना साल में एक बार जरूर होता है और इसे पूरे भारत में ही नहीं बल्कि एशिया के सभी देशों देखा जा सकता है. यह वर्ष में एक बार इस तरह होता ही होता है.’  उन्होंने आगे बताया कि,  ‘ये घटना तब होती है, जब शुक्र ग्रह चांद के काफी करीब होता है. पश्चिम दिशा में यह लगभग एक घंटा 30 मिनट तक देखा गया है. काफी जगहों पर शुक्र ग्रह फीका नजर आया है लेकिन उत्तर प्रदेश में और हिंदुस्तान के काफी जगहों पर यह साफ साफ नजर आया है.’

    follow whatsapp