शिव की नगरी वाराणसी में स्मार्ट सिटी योजना के तहत जगह-जगह पेंटिंग से दीवारों को सजाने का काम किया जा रहा है. काशी के काल भैरव वॉर्ड की गलियों को मां दुर्गा की पेंटिंग से सजाया गया है. वाराणसी के जंगमबड़ी वॉर्ड का भी पुनर्विकास किया जा रहा है. दीवारों पर बनाई जा रही हैं सुंदर पेंटिंग्स. वाराणसी में चल रहे इस सौंदर्यीकरण कार्य से काशी वासियों को तो फायदा होगा ही, बल्कि यहां आने वाले सैलानी भी अपने मन में यहां की मधुर यादें लेकर जाएंगे.