बदायूं: नागिन की लाश पर पहरा दे रहा नाग, फ़िल्मी कहानी बनी हकीकत, देखने उमड़ी भीड़

अंकुर चतुर्वेदी

यूपी के बदायूं में एक नाग, नागिन के शव पर पहरा डाले हुए देखा गया. मामला बिल्सी थाना इलाके के नगला डल्लू का है, यहां…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के बदायूं में एक नाग, नागिन के शव पर पहरा डाले हुए देखा गया.

मामला बिल्सी थाना इलाके के नगला डल्लू का है, यहां एक नाग और नागिन का जोड़ा अक्सर देखा जाता था.

यह भी पढ़ें...

बीती रात एक नेवले ने नागिन को मार डाला, तबसे उसका नाग उसके शव के पास फन फैलाकर पहरा दे रहा है.

यह नजारा देख कर आसपास के गांव वालों तक की भीड़ जमा हो गई.

गांव के लोगों का कहना है कि देव स्थान पर यह जोड़ा अक्सर देखा जाता था.

लेकिन बुधवार रात नेवले और नागिन की लड़ाई हुई जिसमे नागिन मर गई तबसे यह नाग पहरा दे रहा है.

फिलहाल नाग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यहां पढ़ें यूपी की अन्य खबर

    follow whatsapp