इटावा रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट सेंटर से लगे ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे

अमित तिवारी

• 04:44 AM • 27 Nov 2022

Etawah News: इटावा रेलवे स्टेशन पर मध्य रात्रि में तब हंगामा कट गया, जब रेलवे इंक्वायरी अनाउंसमेंट सेंटर से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने…

UPTAK
follow google news

Etawah News: इटावा रेलवे स्टेशन पर मध्य रात्रि में तब हंगामा कट गया, जब रेलवे इंक्वायरी अनाउंसमेंट सेंटर से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे. इसके बाद वहां पर मौजूद यात्रियों ने अचंभित होकर विरोध किया, तो पता चला कि कुछ अराजक तत्वों ने अनाउंसमेंट सेंटर में जबरदस्ती घुसकर नारेबाजी की है. बता दें कि इस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग राजनीतिक तरीके से करना गैरकानूनी माना जाता है. गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में सपा ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानिए पूरा मामला

घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि वह ट्रेन की अनाउंसमेंट को सुनने के लिए बैठे हुए थे, तभी अचानक से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारों की आवाज सुनाई देने लगी. उन्होंने यह भी कहा कि ‘डिंपल यादव जिंदाबाद के कई बार नारे सुनाई दिए. मैं किसी का समर्थक नहीं हूं मेरे लिए सभी बराबर हैं, लेकिन जब रेलवे इंक्वायरी से डिंपल यादव जिंदाबाद के लगातार नारे सुनाई दिए तब मैंने काउंटर पर जाकर विरोध किया.’

कार स्टैंड के कर्मचारी मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि ‘लगभग रात के 11:00 बज चुके थे, जहां से अनाउंसमेंट होता है, ट्रेनों की जानकारी सुनाई देती है, वहां से डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे. जब मैंने वहां जाकर देखा तो वहां कई यात्री खड़े हुए थे और वे भी बड़े अचंभित थे. इंक्वायरी कर्मचारी ने वहां माफी भी मांगी, मामला शांत करने की कोशिश की. बुजुर्ग यात्री जो गेहूंए वस्त्र पहने हुए थे उन्होंने भी बहुत आक्रोश में विरोध जताया. यह नारेबाजी लगभग 15 से 20 बार रेलवे अनाउंसमेंट से सुनाई दी.’

वहीं, मामले में रेलवे अनाउंसमेंट कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि रात में तैनात कर्मचारी मंशा मुंडा के अनुसार कुछ अराजक तत्व घुस आए थे जिन्होंने जबरदस्ती इस तरह की नारेबाजी की. इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन में कर दी है.

मैनपुरी उपचुनाव: शिवपाल ने कहा- डिंपल के फोन कॉल ने उन्हें उनके प्रचार के लिए किया प्रेरित

    follow whatsapp
    Main news