UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. आज जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह महोबा आए थे. उनके कार्यक्रम के दौरान चरखारी से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके समर्थक जल आपूर्ति की समस्या को लेकर उग्र हो गए. विधायक कई गांवों में पानी न पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से लंबे समय से नाराज चल रहे थे.
ADVERTISEMENT
विधायक ने रोका काफिला और हुई तीखी झड़प
महोबा के रामश्री महाविद्यालय के पास कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के काफिले को विधायक ब्रजभूषण राजपूत और करीब 100 ग्राम प्रधानों ने बीच रास्ते में ही रोक लिया. जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की बदहाली और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक ने कड़ा विरोध जताया. इस दौरान विधायक समर्थकों की पुलिस अधिकारियों और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों से तीखी बहस व धक्का-मुक्की हुई, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई.
'अभी ऑफिसर को सस्पेंड करूंगा: स्वतंत्र देव सिंह
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक बृजभूषण राजपूत मंत्री की गाड़ी के बोनट को थपथपाते हुए कह रहे हैं, "लाइन से गांव हैं, आप कितने में जाओगे?" इस पर पलटवार करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "हमारे पास रात 12:00 बजे तक का टाइम है, आप लोकेशन पर लेकर चलिए मैं अभी देखता हूं. आप मुझे सभी 40 जगह दिखाएं, मैं वहां जाऊंगा जिसकी आप शिकायत कर रहे हैं. अगर इस योजना की वजह से लोग परेशान होंगे, तो मैं अभी ऑफिसर को सस्पेंड करूंगा."
DM कार्यालय में हुई बैठक
विवाद बढ़ता देख मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को साथ लेकर खुद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां सभी ग्राम प्रधानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. विधायक का स्पष्ट आरोप है कि गांवों में पानी की भीषण किल्लत है और सड़कों की बदहाली से जनता त्रस्त है. इस हाई-प्रोफाइल विवाद ने यूपी के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है.
ADVERTISEMENT









