Mood of the Nation Survey January 2026: 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने जिस तरह बीजेपी के अभेद्य किले में सेंध लगाई थी क्या सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है? इंडिया टुडे और C-वोटर के ताजा सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन' (जनवरी 2026) ने यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. कल तक जो विपक्षी खेमा यूपी में लीड करता नजर आ रहा था, MOTN के ताजा आंकड़ों ने उसके माथे पर पसीना ला दिया है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर आज यूपी की 80 सीटों पर वोटिंग हो जाए, तो जनता सीएम योगी के बुलडोजर मॉडल पर मुहर लगाएगी या सपा चीफ अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले को फिर से सिर आंखों पर बिठाएगी? आइए, इस सर्वे के चौंकाने वाले आंकड़ों के जरिए समझते हैं कि यूपी में इस वक्त कौन किस पर भारी पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
यूपी में आज हुए चुनाव तो सीएम योगी और अखिलेश में कौन रहेगा आगे?
MOTN सर्वे के मुताबिक, अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव होते हैं तो NDA को 47 से 49 मिल सकती हैं. वहीं, इंडिया अलाइंस (सपा और कांग्रेस) को 30 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है. 44 सीटों के साथ भाजपा NDA की सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. वहीं, यूपी में अभी चुनाव होने की स्थिति पर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा 29 जबकि इंडिया गठबंधन के तहत उसकी सहयोगी कोंग्रेस 2 दो सीटें मिलने की सर्वे में बात कही गई है.
क्या थे अगस्त 2025 के आंकड़े?
अगस्त 2025 में MOTN का जो सर्वे आया था उसके आंकड़े बताते थे कि तब चुनाव होने की स्थिति में बीजेपी+ को 38 सीटें जबकि कांग्रेस+ गठबंधन 42 सीटें मिलने की संभावना थी. जिसमें सपा को 35 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने की बात कही गई थी.
आपको बता दें कि MOTN सर्वे 8 दिसंबर, 2025 से 21 जनवरी, 2026 के बीच किया गया था, जिसमें सभी राज्यों की सभी लोकसभा सीटों को कवर करते हुए 36,265 लोगों का इंटरव्यू लिया गया. इन सैंपल के अलावा, पिछले 24 हफ्तों के CVoter के रेगुलर ट्रैकर डेटा से 89714 अतिरिक्त इंटरव्यू का भी वोटों और सीटों के अनुमान की लॉन्ग-टर्म ट्रेंड लाइन कैलकुलेशन के लिए एनालिसिस किया गया. इस तरह, इस MOTN रिपोर्ट के लिए कुल 125979 लोगों की राय पर विचार किया गया. इसमें मार्जिनल एरर +/- 3 से लेकर + - 5 प्रतिशत है.
ADVERTISEMENT









