UGC नियमों पर बवाल के बीच बृजभूषण के सांसद बेटे करण भूषण बोले- मैं जिस कमेटी में उसने नहीं बनाए ये नियम, यूजीसी करे सुधार

UP News: बृजभूषण शरण सिंह के सांसद बेटे करण भूषण को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि वह उस समिति का हिस्सा थे, जिसने ये नियम बनाए हैं. अब इसको लेकर खुद करण भूषण का बयान सामने आया है.

up news

यूपी तक

28 Jan 2026 (अपडेटेड: 28 Jan 2026, 11:03 PM)

follow google news

UP News: यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ सामान्य वर्ग ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के नेता भी अब इन नियमों का विरोध करने लगे हैं. इसी बीच भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सांसद बेटे करण भूषण को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि वह उस समिति का हिस्सा थे, जिसने ये नियम बनाए हैं. दरअसल बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे और यूपी के विधायक प्रतीक भूषण ने इन नियमों का सोशल मीडिया पर विरोध किया था. तब सवाल उठा था कि क्या इन नियमों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के बेटों में 2 फाड़ हो गए हैं?

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब इस पूरे मामले को लेकर सांसद करण भूषण का बयान सामने आ गया है और उन्होंने खुलकर इन नियमों का विरोध कर दिया है. करण भूषण ने ये भी कहा है कि वह जिस स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य थे, उस कमेटी का इन नियमों को बनाने में कोई योगदान नहीं था. इसी के साथ उन्होंने मांग कर दी है कि यूजीसी इन नियमों पर फिर से विचार करें और इनमें जरूरी सुधार किए जाए. 

सांसद करण भूषण ने सोशल मीडिया पर लिखा, सोशल मीडिया एवं समाचार चैनल के माध्यम से मीडिया के एक धड़े द्वारा यूजीसी के नए नियम को लेकर मेरे विरुद्ध अनेकों प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रहीं है. बिना मेरा पक्ष जाने ऐसा कैंपेन चलाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि संसद की जिस स्टैंडिंग कमेटी का मैं सदस्य हूँ, उस कमेटी का इन नियमों के निर्माण में कोई भी योगदान नहीं था. मेरी भावनाएं हमारे समाज के लोगो के साथ है और मेरी माँग है की UGC अपने इस नियम पर पुनः विचार करते हुए जन भावना का सम्मान करे और इसमें आवश्यक सुधार लेकर आए, जिससे समाज में जाति आधारित किसी प्रकार की वैमनुष्यता न फैलने पाये. 

सांसद ने आगे लिखा, हम अपने शिक्षण संस्थाओं को जातिगत युद्ध का केंद्र बनने नहीं दे सकते हैं. हम सबको साथ लेकर चलना चाहते है.

यूजीसी नियमों को लेकर हो रहे विवाद के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

ये पढ़ें: क्या सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को फंसा देगा UGC का नया नियम? एक्सपर्ट डॉक्टर रितेश्वर नाथ तिवारी से समझिए
 

    follow whatsapp