UGC के नए नियमों को लेकर मचे भारी बवाल के बीच जातिवाद पर आया सीएम योगी का ये रिएक्शन, जानें क्या कह दिया

UP News: UGC के नए नियमों का सवर्ण समाज जबरदस्त तरीके से विरोध कर रहा है. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने जातिवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Yogi Adityanath

आशीष श्रीवास्तव

27 Jan 2026 (अपडेटेड: 27 Jan 2026, 07:03 PM)

follow google news

UP News:  UGC के नए नियमों पर सवर्ण समाज के लोग देशभर में आंदोलन कर रहे हैं. सामान्य वर्ग नए नियमों को लेकर भाजपा का जबरदस्त विरोध कर रहा है और सड़कों पर उतर चुका है. इसी बीच अब जातिवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आय़ा है. सीएम योगी ने जातिवाद का नाम लेकर बड़ी बात की है.
 
गोरखपुर में रेल उपरिगामी सेतु और 4 लेन मार्ग पर फ्लाईओवर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, जब भी विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, ये परिवारवादी-जातिवादी ताकते फिर सिर उठाकर अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश करेंगी. 

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने आगे कहा, उनके आका भी उनको पीछे से धकेलते होंगे. कहते होंगे कि पैसा लिए हो तो कुछ तो उपद्रव करो. मगर उन्हें मालूम है कि यूपी सरकार उपद्रवियों के कैसा व्यवहार करती है. अब यूपी उपद्रव  प्रदेश नहीं बल्कि उत्सव प्रदेश है.

जो लोग जातिवाद की राजनीति....

सीएम योगी ने आगे कहा, जो लोग जातिगत राजनीति करते थे, वे अब दंगाइयों के हमदर्द बन गए हैं और अब जब दंगाइयों को खदेड़ दिया गया है, तो दंगाइयों के ये समर्थक नाखुश हैं.

दंगाइयों के हमदर्द परेशान हो गए हैं- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, जो दंगाइयों के हमपरस्त थे, दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे, आज जब दंगाई अपने बिल में जा चुके हैं और प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है तो उनके जितने भी हमदर्द थे, सभी के दर्द हो रहा है. सब परेशान हो गए हैं. 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा, 2017 से पहले यूपी में भय, दंगे और अराजकता थी. बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. सीएम योगी ने आगे कहा,  कौन लोग थे जो जाति के नाम पर प्रदेश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ करते थे. आज प्रदेश विकास कर रहा है. आज गोरखपुर की पहचान मच्छर, इंसेफेलाइटिस से नहीं बल्कि विकास से होती है.

    follow whatsapp