MOTN Survey: उत्तर प्रदेश की सियासत में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. इंडिया टुडे और C वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) के ताजा सर्वे में सामने आए आंकड़े बताते हैं कि अगर आज राज्य में अभी लोकसभा चुनाव हो जाएं तो सीटों का समीकरण 2024 के मुकाबले बदल सकता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन (सपा और कांग्रेस) ने मिलकर 43 सीटें जीती थीं, जबकि एनडीए गठबंधन को 36 सीटों से संतोष करना पड़ा था. मगर जनवरी 2026 के इस सर्वे से पता चलता है कि राज्य का सियासी मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. खबर में सर्वे के आंकड़ों से जानिए कि आज चुनाव होने पर सपा कितनी सीटें जीत सकती है?
ADVERTISEMENT
आकंड़े बढ़ा रहे अखिलेश यादव की टेंशन!
MOTN के लेटेस्ट सर्वे की बात करें तो आज चुनाव होने पर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को नुकसान हो सकता है. आंकड़े बताते हैं कि आज की तारीख में सपा यूपी में 80 में से 29 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. मालूम हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए सपा ने 37 सीटें जीती थीं. वहीं, भाजपा महज 33 सीटें ही जीत पाई थी. लेकिन आज चुनाव होने पर भाजपा के खाते में 44 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं. यानी सपा को बड़ा डेंट है जबकि भाजपा फायदे में है.
यूपी के ओवरऑल आंकड़े क्या कहते हैं?
MOTN सर्वे के अनुसार, अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव होते हैं तो NDA को 47 से 49 मिल सकती हैं. इसके मुकाबले इंडिया अलाइंस (सपा और कांग्रेस) को 30 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है.
यूपी में NDA गठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीटें?
MOTN सर्वे के आकड़े बताते हैं कि यूपी में अगर आज चुनाव होते हैं तो 44 सीटों के साथ भाजपा NDA की सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. दूसरी तरफ भाजपा के साथी अपना दल (एस) और राष्ट्रीय लोकदल के खाते में भी 4 सीटें जाने का अनुमान है. अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल हैं जबकि रालोद चीफ जयंत चौधरी हैं. दोनों ही नेता फिलहाल केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं.
इंडिया गठबंधन में सपा को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में अभी चुनाव होने की स्थिति पर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा 29 जबकि इंडिया गठबंधन के तहत उसकी सहयोगी कोंग्रेस 2 दो सीटें मिल सकती हैं.
वोट शेयर की कैसी है तस्वीर?
वोट शेयर के मामले में सर्वे बताता है कि यूपी में NDA को 47.1 जबकि इंडिया गठबंधन को 42.4 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.
बसपा का कैसा है हाल?
सर्वे में बसपा को 5% वोट शेयर तो मिल रहा है, लेकिन सीटों का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा. यह बसपा के कोर वोट बैंक में भारी गिरावट का संकेत है.
क्या थे अगस्त 2025 के आंकड़े?
अगस्त 2025 में MOTN का जो सर्वे आया था उसके आंकड़े बताते थे कि तब चुनाव होने की स्थिति में बीजेपी+ को 38 सीटें जबकि कांग्रेस+ गठबंधन 42 सीटें मिलने की संभावना थी. जिसमें सपा को 35 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने की बात कही गई थी.
आपको बता दें कि MOTN सर्वे 8 दिसंबर, 2025 से 21 जनवरी, 2026 के बीच किया गया था, जिसमें सभी राज्यों की सभी लोकसभा सीटों को कवर करते हुए 36,265 लोगों का इंटरव्यू लिया गया. इन सैंपल के अलावा, पिछले 24 हफ्तों के CVoter के रेगुलर ट्रैकर डेटा से 89714 अतिरिक्त इंटरव्यू का भी वोटों और सीटों के अनुमान की लॉन्ग-टर्म ट्रेंड लाइन कैलकुलेशन के लिए एनालिसिस किया गया. इस तरह, इस MOTN रिपोर्ट के लिए कुल 125979 लोगों की राय पर विचार किया गया. इसमें मार्जिनल एरर +/- 3 से लेकर + - 5 प्रतिशत है.
ADVERTISEMENT









