MOTN सर्वे: इंडिया टुडे और C वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) के ताजा सर्वे में सामने आ चुके हैं. इस सर्वे के मुताबिक आज चुनाव हुए तो एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा 352 सीटें मिल सकती हैं. जबकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन को 182 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. पार्टीवाइज सीटों की बात करें तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 287 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 80 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं वोट शेयर में NDA को 47.4% वोट मिल सकते हैं जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 38.8% वोट जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
अगर आज हों चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार?
जनवरी 2026 के MOTN सर्वे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है. यूजीसी विवाद और कई राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद आए इस सर्वे में एनडीए (NDA) की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. वहीं विपक्ष के लिए आंकड़े चिंताजनक हैं.सीटों का गणितसर्वे के अनुसार, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करता दिख रहा है. 2024 के 400 पार के नारे के करीब न सही लेकिन एनडीए बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर रहा है.गठबंधन अनुमानित सीटें एनडीए (NDA)352, इंडिया (INDIA)182 अन्य (Others)92. वोट शेयर का मिजाज सीटों के साथ-साथ वोट प्रतिशत में भी एनडीए का दबदबा बरकरार है.
वोट शेयर का मिजाज
सीटों के साथ-साथ वोट प्रतिशत में भी एनडीए का दबदबा बरकरार है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच लगभग 9% का बड़ा अंतर नजर आ रहा है.
एनडीए (NDA): 47.4% वोट शेयर
इंडिया (INDIA): 38.8% वोट शेयर
अन्य (Others): 13.8% वोट शेयर
बीजेपी बनाम कांग्रेस
सर्वे में जब व्यक्तिगत पार्टियों के प्रदर्शन को देखा गया तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बड़ी खाई नजर आई. कांग्रेस के लिए ये आंकड़े निराशाजनक हो सकते हैं.पार्टी के आधार पर BJP को 287 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को मात्र 80 सीटें वहीं अन्य(क्षेत्रीय दल) को 176 सीटें मिल रही हैं.
वोट प्रतिशत (पार्टी के आधार पर)
बात कें वोट शेयर के मामले में तो बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत किए हुए है जबकि कांग्रेस 20% का आंकड़ा भी छूती नहीं दिख रही है.
बीजेपी: 40.9%
कांग्रेस: 19.6%
अन्य: 39.5%
ADVERTISEMENT









