महोबा जिले में यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने केंद्र की जल कनेक्शन परियोजना के लिए खोदी गई खराब सड़कों का मुद्दा उठा दिया. दोनों के बीच जब गर्मा-गर्मी बढ़ी तो मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को डीएम के पास ले गए. डीएम ऑफिस में बैठक के बाद विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मंत्री जी ने काम दुरुस्त करने के लिए 20 दिन का समय मांगा है. अगर वो काम करेंगे तो अच्छी बात है. अगर वो नहीं करेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं, क्योंकि ये मोदी जी की योजना है.' विधायक के इस बयान के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का पहला रिएक्शन सामने आया है.
ADVERTISEMENT
झांसी पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह से जब पूछा गया कि विधायक ने 20 दिन वाली बात कही है इसपर उन्होंने कहा, "मैंने एक दिन का समय दिया है. बाकी डीएम ने बयान दिया है, सुन लें." फिर उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि जबरदस्ती न करें.
डीएम ने क्या बयान दिया है?
महोबा की जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत महोबा जिले में पांच परियोजनाएं चल रही हैं. डीएम भारद्वाज के अनुसार, 344 गांवों में काम पूरा हो चुका है जहां 3224 किमी के लक्ष्य के मुकाबले 3205 किमी पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत 112032 घरेलू कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.
डीएम भारद्वाज ने आगे स्पष्ट किया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान 1131 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनमें से 1118 किमी सड़कों की मरम्मत पहले ही की जा चुकी है. उन्होंने उल्लेख किया कि चरखारी विधानसभा क्षेत्र में पाइपलाइन कार्य के दौरान 717 किमी सीसी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनमें से 706 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा चुका है. शेष 12 किमी सड़कों का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.
जिलाधिकारी ने कहा, "नोडल एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि शेष 12 किमी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें."
सपा चीफ अखिलेश यादव ने ली चुटकी!
इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने X पर एक पोस्ट में इस स्थिति पर चुटकी ली और लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: मंत्री जी को बंधक बना लिया गया! खबर: भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने क्षेत्र की सड़कों की खस्ताहाल स्थिति, गांवों में पीने के पानी के संकट और जल जीवन मिशन के अधूरे काम को लेकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बंधक बना लिया."
उन्होंने आगे लिखा, "राय: हमने पहले ही कहा था कि भाजपा सरकार के न केवल 'डबल इंजन' आपस में टकरा रहे हैं, बल्कि अलग-अलग डिब्बे भी भिड़ रहे हैं. चाहे भाजपा के मंत्री हों या विधायक, वे सभी पैसा बनाने और जमीन हड़पने में व्यस्त हैं. उनमें से कोई भी जनता या विकास के लिए काम नहीं कर रहा है. इसीलिए जनता के गुस्से से बचने के लिए वे एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं."
यादव ने आगे पोस्ट किया, "एक भाजपा विधायक द्वारा अपनी ही भाजपा सरकार के मंत्री को बंधक बनाना दिखाता है कि भाजपा विधायकों को अब अगले चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है. यह पूरे राज्य में जो हो रहा है उसका एक नमूना है. भाजपा सरकार पटरी से उतर गई है और आगामी चुनावों में इसे परिणाम भुगतने होंगे."
विधायक राजपूत का क्या है आरोप?
विधायक राजपूत ने कहा, "हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई हैं. लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे जिले में टूटी सड़कों की समस्या बनी हुई है." उन्होंने आगे कहा कि सड़कों के एक छोटे हिस्से की मरम्मत की गई थी, लेकिन बारिश के दौरान वे फिर से खराब हो गईं.
विधायक ने कहा, "लोग आक्रोशित हैं, जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. पूरे जिले में टूटी सड़कों की समस्या है." उन्होंने आगे जोड़ा, "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मुझे विधायक बने रहने की चिंता नहीं है, लेकिन मैं जनता के सम्मान के लिए लड़ूंगा."
ADVERTISEMENT









