मायावती के इस सियासी दांव से सपा को लगेगा झटका! जानें बसपा चीफ ने क्या नई स्ट्रैटिजी बनाई है

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की चीफ मायावती 2027 के चुनाव को लेकर कुछ समय से काफी एक्टिव हो चुकी हैं. मायावती ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए मुस्लिम वोट बैंक को साधने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

मायावती. (फाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

28 Oct 2025 (अपडेटेड: 28 Oct 2025, 11:36 AM)

follow google news

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की चीफ मायावती 2027 के चुनाव को लेकर कुछ समय से काफी एक्टिव हो चुकी हैं. मायावती ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए मुस्लिम वोट बैंक को साधने की दिशा में कदम बढ़ाया है.उनकी पार्टी अब मुस्लिम भाईचारा कमेटियां गठित कर रही है जिसका उद्देश्य दलित और मुस्लिम समुदाय को एक मंच पर लाना है. बसपा सुप्रीमो मायावती जल्द से जल्द इस काम को पूरा करना चाहती हैं. इसके लिए बुधवार को संगठन की बैठक बुलाई गई है जिसमें मंडल और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. मायावती की यह रणनीति समाजवादी पार्टी के लिए चुनावी मैदान में बड़ी चुनौती बन सकती है.

यह भी पढ़ें...

भाईचारा कमेटियों का गठन शुरू

बीएसपी की नई रणनीति दलितों के पारंपरिक वोट बैंक के साथ मुस्लिम वोटों को पूरी तरह से संगठित करने पर केंद्रित है. इस लक्ष्य को साधने के लिए मायावती के निर्देश पर मुस्लिम भाईचारा कमेटियां बनाने का काम शुरू हो गया है. हर कमेटी में एक सदस्य मुस्लिम समुदाय से होगा और दूसरा सदस्य दलित समुदाय से. पार्टी ने शुरुआत करते हुए लखनऊ मंडल में दो लोगों को इन कमेटियों में नियुक्त भी कर दिया है.

दलित वोटों की मजबूती के बाद अगला कदम

मायावती की इस रणनीति को उनके हालिया शक्ति प्रदर्शन के बाद देखा जा रहा है.कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली में लाखों की संख्या में दलित समर्थकों की उपस्थिति ने यह साफ कर दिया था कि पार्टी का मूल दलित वोट बैंक अभी भी मजबूत है. अब मुस्लिम भाईचारा कमेटियों के जरिए मायावती इन दलित वोटों के साथ मुस्लिम वोटों को एकजुट कर एक बड़ा चुनावी फैक्टर बनाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि पार्टी का फोकस अभी दलित और मुस्लिम पर है और ओबीसी वर्ग पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सपा के लिए बढ़ी मुश्किलें

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीएसपी की यह नई दलित-मुस्लिम रणनीति सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाएगी. सपा का कोर आधार माने जाने वाले मुस्लिम वोट बैंक को तोड़ने के लिए मायावती पूरी ताकत लगा रही हैं.

यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:मैनपुरी में गरजीं सपा सांसद डिंपल यादव... चुनाव आयोग से लेकर खाद की किल्लत तक BJP पर किए ताबड़तोड़ वार

 

    follow whatsapp