चंद्रशेखर आज दिल्ली के जंतर मंतर पर करेंगे शक्ति प्रदर्शन, भीम आर्मी चीफ की ये है योजना

Chandra Shekhar Azad News: 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद आज यानी शुक्रवार को दिल्ली…

हर्ष वर्धन

• 03:55 AM • 21 Jul 2023

follow google news

Chandra Shekhar Azad News: 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक रैली आयोजित करेंगे. इस रैली का मकसद 28 जून को चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले का विरोध करना भी है है. वहीं, जानकारी मिली है कि रैली में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें...

वहीं, दूसरी तरफ भीम आर्मी ने चंद्रशेखर पर हुए हमले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही भीम आर्मी ने कहा है कि चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए. इससे पहले चंद्रशेखर ने साफ कहा था है कि जिन लोगों ने उन पर गोली चलाई उन्हें 21 जुलाई को जवाब मिल जाएगा. चंद्रशेखर के समर्थकों का दावा है कि पुलिस ने फायरिंग की घटना का फर्जी खुलासा कर असली दोषियों को बचाया है.

वहीं, ऐसी जानकारी मिली है कि चंद्रशेखर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ‘पदयात्रा’ की योजना बना रहे हैं. दरअसल, इन तीन राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

गौरतलब है कि 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गए थे. बता दें कि आजाद देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी, तभी हरियाणा नम्बर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर चार राउंड गोली चलायी, जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई. इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गए थे.

    follow whatsapp