कौन है दबंग विनय सिंह जिसके वायरल वीडियो की वजह से नए बवाल मे फंस गए बाहुबली धनंजय सिंह

पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक बार फिर कानूनी मुसीबत में हैं. अवैध कब्जे को लेकर दर्ज FIR और सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. इस विवाद के केंद्र में विनय सिंह है, जो खुद को धनंजय सिंह का करीबी बताकर लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहा है.

Dhananjay Singh and Vinay Singh

सुषमा पांडेय

01 Jan 2026 (अपडेटेड: 01 Jan 2026, 11:51 AM)

follow google news

पूर्वांचल की सियासत के सबसे चर्चित और अक्सर विवादों में रहने वाले चेहरों में शुमार पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक बार फिर कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे है. हाल ही में धनंजय सिंह पर अवैध कब्जे को लेकर एफआईआर दर्ज की गई .धनंजय सिंह पर लगे ये आरोप काफी गंभीर हैं और सियासी तौर पर बड़े भी क्योंकि वह लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. इन सबके बीच धनंजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स खुद को धनंजय सिंह का बेहद करीबी बताकर लोगों को धमकी दे रहा है. इस पूरी बवाली कहानी के केंद्र में विनय सिंह नाम का किरदार है जिसकी दबंगई और पूर्व सांसद से नजदीकियों ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है.

यह भी पढ़ें...

कौन है विनय सिंह और क्या है उसका रसूख?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विनय सिंह नाम का यह शख्स खुद को बाहुबली धनंजय सिंह का रिश्तेदार और खास आदमी बताते हुए सामने वाले को धमकाता नजर आता है. हद तो तब हो गई जब उसने रौब दिखाने के लिए वीडियो में ही धनंजय सिंह को फोन मिला दिया. इसके बाद से ही इंटरनेट पर लोग विनय सिंह की मनबढ़ई पर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि विनय सिंह कोई अनजान चेहरा नहीं है. स्थानीय चर्चाओं की मानें तो विनय सिंह धनंजय सिंह का मुंहबोला भाई है और पूर्व सांसद उस पर अपना पूरा स्नेह लुटाते हैं. पिछले कई सालों से उसे धनंजय सिंह के साथ साये की तरह देखा जाता रहा है. चाहे कोई छोटा पारिवारिक फंक्शन हो या बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम विनय सिंह की हाजिरी वहां अनिवार्य मानी जाती है.

धनंजय सिंह के प्रभाव का फायदा उठाकर विनय सिंह ने खुद को सियासी तौर पर भी काफी मजबूत कर लिया है. विनय सिंह की पत्नी मांडवी सिंह फिलहाल महाराजगंज ब्लॉक की प्रमुख हैं. खास बात यह है कि वह लगातार दो बार से इस सीट पर काबिज हैं. महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख की सीट पर विनय सिंह की दावेदारी और जीत के पीछे धनंजय सिंह का बड़ा हाथ माना जाता है. फिलहाल इस वायरल वीडियो ने धनंजय सिंह के विरोधियों को एक नया मुद्दा दे दिया है. पहले से ही कई मामलों को लेकर घिरे पूर्व सांसद अब विनय सिंह की वजह से बैकफुट पर हैं.

यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट

    follow whatsapp