फंस गए धनंजय सिंह! लखनऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद के खिलाफ दर्ज हुई FIR

लखनऊ की स्वस्तिका सिटी में रास्ता कब्जाने के विवाद में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह पर FIR दर्ज. इंस्पेक्टर लाइन हाजिर. जानें क्या है पूरा मामला.

Dhananjay Singh

संतोष शर्मा

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 08:39 PM)

follow google news

UP News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके की स्वस्तिका सिटी कॉलोनी में रास्ता कब्जाने को लेकर हुआ विवाद अब जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह तक पहुंच गया है. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धनंजय सिंह, जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह और उनके सरकारी गनर समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. इससे पहले, लापरवाही बरतने के आरोप में सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया था. 

यह भी पढ़ें...

धनंजय सिंह और ब्लॉक प्रमुख पर दर्ज हुई FIR

कौशल तिवारी की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी और जौनपुर के महाराजगंज से ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. तहरीर में कहा गया है कि विनय सिंह खुद को पूर्व सांसद का रिश्तेदार बताकर लोगों को डराते हैं. आरोप है कि विवाद के समय विनय सिंह फोन पर धनंजय सिंह से भी धमकी दिलवा रहे थे. एफआईआर के मुताबिक, विनय सिंह ने धमकी दी कि "जिसको चाहूंगा जान से मरवा दूंगा." कॉलोनी की महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं और इन लोगों पर महिलाओं के ऊपर छींटाकशी करने का भी आरोप लगाया गया है. 

क्या है पूरा विवाद?

यह पूरा मामला स्वस्तिका सिटी कॉलोनी में 20 फीट के आम रास्ते पर दीवार खड़ी कर कब्जा करने से जुड़ा है. आरोप है कि विनय सिंह अपने प्लॉट के दक्षिण में स्थित इस रास्ते पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कॉलोनी के नक्शे और रजिस्ट्री में इसे आम रास्ता दर्शाया गया है. सोमवार को जब कॉलोनी वासियों ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि विनय सिंह अपने असलहाधारी साथियों के साथ उन्हें धमकाने लगे. बहस बढ़ने पर लोगों ने वह अवैध दीवार गिरा दी. 

पुलिस कमिश्नर की सख्त कार्रवाई

विवाद के बाद जब कॉलोनी वाले थाने पहुंचे तो तत्कालीन इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने विनय सिंह पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे कॉलोनी वासियों पर ही केस दर्ज कर लिया था. मंगलवार को जब स्थानीय लोगों ने पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर से मुलाकात कर नक्शा और रजिस्ट्री के कागजात दिखाए तो मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर धनंजय सिंह व विनय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव Vs धनंजय सिंह की लड़ाई में नया ट्विस्ट! यूपी Tak के पॉडकास्ट में बाहुबली नेता ने मुलायम से जोड़ कही ये बात

 

    follow whatsapp