'हम दरिंदे नहीं हैं'... कुलदीप सेंगर की SC ने रद्द की जमानत तो बेटी ऐश्वर्या ने कह दी ये बात

UP News: सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत रद्द कर दी है. सेंगर की बेटियों ने पिता की तरफ से इमोशनल बयान जारी किया है. सीएम योगी ने रवि किशन और संजय निषाद की ली चुटकी है.

UP News

कुमार अभिषेक

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 12:06 PM)

follow google news

UP News: यूपी Tak का लोकप्रिय शो 'आज का यूपी' एक बार फिर हाजिर है उत्तर प्रदेश की उन तमाम बड़ी खबरों के साथ जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं हैं. आज हम बात करेंगे उन्नाव कांड के उस मोड़ की जहां सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. साथ ही जेल की सलाखों के पीछे से सेंगर की बेटियों द्वारा जारी किया गया वह इमोशनल मेसेज भी चर्चा में है जिसे सेंगर का पहला आधिकारिक बयान माना जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से उनके 'मजाकिया' अंदाज की भी खबरें सामने आई हैं, जहां उन्होंने मंच से ही अपने नेताओं की चुटकी ली।

यह भी पढ़ें...

कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत रद्द, सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख!

उन्नाव रेप कांड में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को न सिर्फ रोक दिया बल्कि उसे पूरी तरह निरस्त कर दिया है. अदालत ने इस मामले में लोअर कोर्ट की भूमिका पर भी तल्ख टिप्पणी की. वहीं सीबीआई ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दोबारा सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद यह बड़ा फैसला सामने आया.

'हम दरिंदे नहीं हैं'- सेंगर की बेटियों ने जारी किया पिता का बयान

जमानत रद्द होने के बीच कुलदीप सिंह सेंगर की बेटियों, ऐश्वर्या और उनकी बहन ने अपने पिता का पक्ष मीडिया के सामने रखा. जेल में मुलाकात के बाद ऐश्वर्या ने पिता का जो बयान ट्वीट किया, उसे सेंगर का पहला आधिकारिक बयान माना जा रहा है. सेंगर ने अपने बयान में कहा:

  • "पीड़िता ने बार-बार अपने बयान बदले हैं और मेरी लोकेशन घटना के समय वहां नहीं थी."
  • "हमें अपना पक्ष रखने के मूल अधिकार से वंचित किया गया, हमारी गरिमा छीन ली गई."
  • सेंगर की बेटी ने हाथ जोड़कर मीडिया से अपील की कि उनके केस को मेरिट के आधार पर सुना जाए. उन्होंने कहा, "हम भी एक नॉर्मल परिवार हैं, दरिंदे नहीं."

सीएम योगी का 'मजाकिया' अंदाज- रवि किशन और संजय निषाद की ली चुटकी

सियासी उठापटक के बीच गोरखपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता के मंच पर थे. वहां उनके साथ सांसद रवि किशन और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी मौजूद थे. सीएम योगी ने हंसते हुए दोनों नेताओं पर तंज कसा और कहा, "अगर मैं आज यहां न आता, तो न रवि किशन इस ठंड में बाहर निकलते और न ही संजय निषाद. लगता है दोनों कहीं पार्टी में बैठकर खाना खा रहे थे और सीधे यहीं चले आए." 

यहां देखें पूरा वीडियो:
 

 

    follow whatsapp