UP News: यूपी Tak की खास पॉडकास्ट सीरीज 'यूपी की बात' में इस बार मेहमान हैं कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह. इस एक्सक्लूसिव बातचीत में बृजभूषण ने यूपी की राजनीति से लेकर न्यायपालिका के फैसलों तक पर ऐसे धमाकेदार बयान दिए हैं जो सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर देंगे. यह पूरा पॉडकास्ट रविवार रात 8 बजे प्रसारित होगा, लेकिन उससे पहले देखिए कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत और अपने खिलाफ हुए कथित षड्यंत्र पर बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कुछ कहा है.
ADVERTISEMENT
'न्यायपालिका का सम्मान करो, नाटक नहीं चलेगा'
कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित होने और उन्हें जमानत मिलने के बाद हो रहे विरोध पर बृजभूषण शरण सिंह ने तीखा रुख अपनाया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब अदालत सजा देती है तब तो लोग स्वागत करते हैं, लेकिन जब वही अदालत सजा निलंबित करती है तो सवाल क्यों खड़े किए जाते हैं?
'अदालत के फैसले पर दोहरा मापदंड क्यों?'
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा, "सजा किसने दी? कोर्ट ने. निलंबित किसने किया? कोर्ट ने. जब सजा दी गई तो आपको अच्छा लगा और जब उसी कोर्ट ने सजा निलंबित कर दी तो प्रश्न कहां बनता है? क्या आप चाहते हैं कि किसी को जिंदा कच्ची फांसी दे दी जाए?" उन्होंने जोर देकर कहा कि यह देश भावनाओं या नैतिकता की दुहाई से नहीं बल्कि कानून से चलता है.
बृजभूषण ने धरना-प्रदर्शन को बताया नाटक
सेंगर की जमानत के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर तंज कसते हुए पूर्व सांसद ने कहा, "न्यायपालिका ने सजा दी और न्यायपालिका ने ही उसे निलंबित किया. इसलिए धरना-प्रदर्शन और यह नाटक नहीं होना चाहिए. अगर आपको आपत्ति है तो आप सुप्रीम कोर्ट जाइए, दरवाजा खटखटाइए. लेकिन ड्रामा करके देश नहीं चलता."
बृजभूषण ने खुद को बताया विश्वव्यापी षड्यंत्र का शिकार
सेंगर मामले पर बात करते हुए बृजभूषण ने खुद पर लगे आरोपों को भी एक बड़ा षड्यंत्र करार दिया. उन्होंने कहा, "मेरे साथ विश्वव्यापी षड्यंत्र हुआ है. कनाडा, यूएस और न जाने कहां-कहां प्रदर्शन कराए गए. किसान आंदोलन से लेकर विपक्षी पार्टियां तक इसमें कूद पड़ी थीं. लेकिन आज वो षड्यंत्रकारी कहां हैं? कोई उन्हें पूछता तक नहीं."
भाजपा नेता ने किया सेंगर के खिलाफ साजिश का दावा
जब उनसे पूछा गया कि क्या सेंगर पर लगे आरोप गलत थे, तो उन्होंने कहा, "सारे आरोप गलत थे, उनके साथ षड्यंत्र हुआ था. अगर यह षड्यंत्र न होत तो आज सजा निलंबित होने पर धरना-प्रदर्शन की बात ही न होती."
यहां देखें पॉडकास्ट का अंश:
ये भी पढ़ें: उन्नाव कांड में नया मोड़! कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत को CBI ने बताया गलत, SC में दाखिल की याचिका
ADVERTISEMENT









