UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्टर शेयर कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पोस्टर पर 'यूपी सरकार- 2025Year End Report' का टाइटल देकर अखिलेश यादव ने सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सपा चीफ ने पोस्टर पर 'यूपी कोडीन माफिया सिंडिकेट- 2000 करोड़' लिख यह आरोप लगया है कि आरोपी अगर सत्ता के करीबी हो तो उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
ADVERTISEMENT
पोस्टर में अखिलेश यादव ने क्या लिखा?
- अमित सिंह टाटा (अपराधी) : न तो इनका घर बुलडोजर से ढहाया गया और न ही कोई एनकाउंटर हुआ.
- आलोक सिंह (अपराधी): इनके खिलाफ भी बुलडोजर या एनकाउंटर जैसी कोई कार्रवाई दर्ज नहीं की गई है.
- शुभम जायसवाल (अपराधी): इनके मामले में भी प्रशासन का बुलडोजर और एनकाउंटर का खौफ नदारद रहा.
- कोडीन भैया: इनके लिए पोस्टर में व्यंग्यात्मक टिप्पणी की गई है कि 'चंदा कौन देगा' और 'अपने स्वजातीय है', जिसके कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बता दें कि यहां 'कोडीन भैया' लिख अखिलेश यादव ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर परोक्ष रूप से हमला बोला है. अखिलेश यादव आरोप लगाते रहे हैं कि धनंजय सिंह छत्रिय समाज से आते हैं, इसलिए उनके ऊपर कार्रवाई नहीं हो रही हैं. मालूम हो कि सीएम योगी भी छत्रिय समाज से आते हैं. दूसरी तरफ, धनंजय सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव को अपनी एंटी ठाकुर इमेज बनानी है इसलिए वो ये सब कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने X पोस्ट में और क्या-क्या लिखा?
अखिलेश यादव नेपोस्ट करते हुए कहा,
- "4 नई नौकरियों में OBC की *183* पद की लूट."
- "बिना संशोधन पदों पर भर्ती की तैयारी."
- "बीजेपी सरकार 69 हज़ार शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता नहीं भेजती है और केस की डेट जान बूझकर टलवाई जाती है."
- "जब समाजवादी पार्टी PDA पंचायत करके गांव-गांव इन मुद्दों को उठाती है तो वहां पर स्वजातीय पुलिस भेज के PDA पंचायत को रोका जाता है."
- "वहीं सीधे जाति के नाम प विधायकों की बैठक होने दी जाती है."
- "OBC समाज ने ठाना है- 2027 में BJP को UP से भगाना है, अपनी पीडीए सरकार का परचम लहराया है."
ADVERTISEMENT









