UP News: उत्तर प्रदेश भाजपा के भीतर ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. पंकज चौधरी ने इस पूरी घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी के जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी है. पंकज चौधरी ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत भी दी है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भविष्य अंधकार में है इसलिए उनके द्वारा भाजपा के खिलाफ नकारात्मक नैरेटिव बनाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
पंजक चौधरी ने दी ये चेतावनी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से आगाह किया है कि वे किसी भी तरह की नकारात्मक राजनीति का शिकार न बनें. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी कृत्य भाजपा के संविधान और पार्टी के आदर्शों के अनुसार नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित एक राजनीतिक दल है और भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता परिवार या किसी वर्ग विशेष को केंद्र में रखकर राजनीति करने में विश्वास नहीं रखता.
पंकज चौधरी ने विधानसभा सत्र के दौरान हुए ब्राह्मण विधायकों के विशेष भोज का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने समाज को लेकर चर्चा करने की खबरें सामने आई थीं. इस संबंध में उन्होंने खुलासा किया कि पार्टी नेतृत्व ने संबंधित जनप्रतिनिधियों के साथ अत्यंत सतर्कता के साथ बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान सभी को स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसी कोई भी गतिविधि भाजपा की संवैधानिक परंपराओं के अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
अनुशासनहीनता मानी जाएगी ऐसी गतिविधि: चौधरी
प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा कि इस तरह की गतिविधियों से समाज के बीच एक गलत संदेश प्रचारित होता है. उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की वर्ग विशेष आधारित गतिविधियों को दोहराया गया तो उसे पार्टी के संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता माना जाएगा. उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
'विपक्ष की जाति आधारित राजनीति का अंत हो रहा'
पंकज चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी राजनीति और राष्ट्रवाद के सामने प्रदेश में विपक्ष की जाति आधारित राजनीति का अंत हो रहा है. उनके अनुसार, बदल रहे राजनीतिक परिदृश्य में सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भविष्य अंधकारमय है. इसलिए वे भाजपा के खिलाफ नकारात्मक नैरेटिव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने अंत में दोहराया कि भाजपा के जनप्रतिनिधि मर्यादा और अनुशासन में कार्य करते हैं और उन्हें ऐसे किसी भी नकारात्मक नैरेटिव से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने UP विधानसभा से बांग्लादेश सरकार को दी चेतावनी! 2:44 मिनट तक ये सब बोला
ADVERTISEMENT









