तो क्या जिंदा कच्ची फांसी दे दी जाए?... 'यूपी की बात' में कुलदीप सेंगर मामले पर बृजभूषण ने दिया विस्फोटक बयान
यूपी तक के पॉडकास्ट 'यूपी की बात' में बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान. कुलदीप सेंगर की जमानत पर कहा- "कोर्ट का सम्मान करो, नाटक नहीं चलेगा". उन्होंने खुद के खिलाफ हुए प्रदर्शनों को विश्वव्यापी षड्यंत्र बताया है.
ADVERTISEMENT

Photo: कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह.
UP News: यूपी Tak की खास पॉडकास्ट सीरीज 'यूपी की बात' में इस बार मेहमान हैं कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह. इस एक्सक्लूसिव बातचीत में बृजभूषण ने यूपी की राजनीति से लेकर न्यायपालिका के फैसलों तक पर ऐसे धमाकेदार बयान दिए हैं जो सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर देंगे. यह पूरा पॉडकास्ट रविवार रात 8 बजे प्रसारित होगा, लेकिन उससे पहले देखिए कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत और अपने खिलाफ हुए कथित षड्यंत्र पर बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कुछ कहा है.









