घोसी उपचुनाव के लिए शिवपाल यादव ने किया सपा कैंडिडेट का ऐलान, सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत को लेकर ये बोले

शिवपाल सिंह यादव के घोसी की रिक्त विधानसभा सीट को लेकर दिए गए इस बयान को लेकर अब जबर्दस्त चर्चा हो रही है. शिवपाल ने कहा कि घोसी से स्वर्गीय विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ही चुनाव लड़ेंगे और उनकी जीत पक्की है.

Shivpal and Sujeet

विनय कुमार सिंह

• 05:24 PM • 26 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद खाली है. इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सपा के खेमे से इस सीट के कैंडिडेट को लेकर बड़ा ऐलान सामने आया है. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इस सीट से सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह की जीत की भविष्यवाणी कर दी है. दूसरे शब्दों में कहें तो शिवपाल ने एक तरह से साफ कर दिया कि सुजीत सिंह ही इस उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हैं. 

यह भी पढ़ें...

शिवपाल सिंह यादव के घोसी की रिक्त विधानसभा सीट को लेकर दिए गए इस बयान को लेकर अब जबर्दस्त चर्चा हो रही है. शिवपाल ने कहा कि घोसी से स्वर्गीय विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ही चुनाव लड़ेंगे और उनकी जीत पक्की है. शिवपाल यादव ने गाजीपुर में यह बयान दिया है. उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुजीत सिंह का टिकट फाइनल कर दिया है. 

शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव सपा विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के घर उनके भतीजे रघुराज प्रताप सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. 

ब्राह्मण समाज को लेकर शिवपाल ने ये कहा

शिवपाल यादव ने यूपी भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि मैने आह्वान किया है कि भाजपा से पीड़ित जितने भी ब्राह्मण हैं, वे समाजवादी पार्टी में आ जाएं. सपा उनका स्वागत और सम्मान करेगी. उन्नाव पीड़िता के सवाल पर शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधायक कुलदीप को छुड़ाया है, अब वही उसकी रक्षा करे, क्योंकि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है. इस मामले में ओमप्रकाश राजभर के हंसने वाले वीडियो वायरल होने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में महिलाएं और उत्तर प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब देगी.

सुजीत सिंह के सियासी सफर और घोसी सीट के समीकरण को समझिए

सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ने 2013 में भारतीय विद्यापीठ विश्वविद्यालय पुणे से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की. वह अपने बैच के टॉपर रहे और उन्हें गोल्ड मेडल मिला. उन्होंने 2015 में लखनऊ के शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में पीएचडी भी कर रखी है. सुजीत राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे हैं और दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. 2015 में वह सपा के समर्थन से दादनपुर से निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए थे. सुधाकर सिंह की मौत पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सुजीत सिंह को गले लगाकर सांत्वना देते हुए नजर आए थे. तभी ऐसा मान लिया गया था कि सपा सुजीत सिंह पर ही यहां से चुनावी दांव लगाएगी. 

घोसी की सीट समाजवादी पार्टी के लिए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. साल 2023 के उपचुनाव में सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हराकर सपा के लिए एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की थी. यह जीत यूपी में 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानी गई थी.  उस समय अखिलेश यादव ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा दिया था और सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया था. अब इस सीट पर फिर से चुनाव होना है. सपा के लिए यह जरूरी है कि वह सहानुभूति की लहर का ख्याल रखने के साथ-साथ एक ऐसे उम्मीदवार को उतारे जो संगठन को एकजुट रख सके.

ये भी पढ़ें: महोबा में पूजा से शादी के बाद हेमा अब सेक्स चेंज करा मर्द जैसी बन जाएगी! ऐसे बदल जाएगा इस लड़की का शरीर

 

    follow whatsapp