उन्नाव की रेप पीड़िता और उसकी मां को पुलिस ने इंडिया गेट से हटाया, इसपर बात करते हुए राजभर लगाने लगे ठहाका!

UP News: ओम प्रकाश राजभर से पत्रकारों ने उन्नाव रेप पीड़िता को लेकर सवाल किया तो वो हंस दिए. उन्होंने हीहीही करते हुए अपनी बात रखी.

UP News

यूपी तक

24 Dec 2025 (अपडेटेड: 24 Dec 2025, 07:00 PM)

follow google news

UP News: उन्नाव रेप केस में दोषी ठहराए गए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. रेप पीड़िता और उसकी मां इसका विरोध कर रहे हैं. पीड़िता ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की है. इसी बीच सुभासपा चीफ और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का का ऐसा बयान सामने आया है, जो विवादों में आ गया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि जब ओम प्रकाश राजभर से पत्रकारों ने उन्नाव रेप पीड़िता को लेकर सवाल किया तो वो हंस दिए. उन्होंने हीहीही करते हुए अपनी बात रखी. अब रेप पीड़िता को लेकर पूछे गए सवाल पर ओपी राजभर का इस तरह से हंसना वायरल हो गया है. इसके बाद ओपी राजभर की आलोचना भी हो रही है.

रेप पीड़िता को लेकर ये बोले राजभर

सवाल का जबाव देते हुए ओपी राजभर ने कहा, जब कोर्ट ने कह दिया है कि सेंगर पीड़िता के घर के 5 किलोमीटर के भी करीब नहीं आ सकता तो इसमें असुरक्षित की बात कहां से आ गई. उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित पक्ष दिल्ली में क्या कर रहा है? आखिर दिल्ली में प्रदर्शन की क्या ही जरूरत है?

इसके बाद एक पत्रकार ने ओपी राजभर से पूछा कि पीड़ित पक्ष को इंडिया गेट से हटा दिया गया है. इसके बाद राजभर ने हंसते हुए कहा, लेकिन उसका घर तो उन्नाव में है.

आपको बता दें कि बेल देते हुए कोर्ट ने कुलदीप सिंह से साफ कहा है कि वह पीड़िता के 5 किलोमीटर के दायरे में भी नहीं आएंगे और जमानत अवधि तक दिल्ली में ही रहेंगे. उन्हें हर सोमवार के दिन पुलिस को रिपोर्ट भी करना होगा. आपको ये भी बता दें कि बेल मिलने के बाद भी सेंगर जेल से रिहा नहीं होंगे. दरअसल उनके ऊपर पीड़िता के पिता की हत्या का भी आरोप है. इस मामले में भी उन्हें दोषी ठहराया गया है और वह 10 साल की सजा काट रहे हैं.

    follow whatsapp