सपा विधायक सुधाकर सिंह को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि फिर उनके लिए कही ये बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोसी (मऊ) से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक सुधाकर सिंह के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने उन्हें लोकतंत्र सेनानी और समाज के वंचितों का मसीहा बताया.

यूपी तक

20 Dec 2025 (अपडेटेड: 20 Dec 2025, 05:10 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोसी (मऊ) से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक सुधाकर सिंह के आकस्मिक निधन पर सदन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने सुधाकर सिंह के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें समाज के वंचितों का मसीहा और एक सच्चा लोकतंत्र सेनानी बताया. 

यह भी पढ़ें...

सदन में गूंजी सुधाकर सिंह की यादें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुधाकर सिंह का निधन पूरे प्रदेश और इस सदन के लिए एक अत्यंत दुखद खबर थी. सीएम ने उनके राजनीतिक सफर को याद करते हुए बताया कि वह सदन के एक वरिष्ठ और अनुभवी सदस्य थे. सुधाकर सिंह पहली बार 1996 के मध्यावधि चुनाव में नत्थूपुर (मऊ) सीट से निर्वाचित हुए. उन्होंने दूसरी बार 2012 के सामान्य निर्वाचन में घोसी सीट से जीत दर्ज की. फिर 2023 के चर्चित उपचुनाव में घोसी की जनता ने उन पर फिर भरोसा जताया.

लोकतंत्र सेनानी के रूप में पहचान

सीएम योगी ने सुधाकर सिंह के संघर्षपूर्ण अतीत का जिक्र करते हुए उन्हें लोकतंत्र सेनानी की उपाधि से संबोधित किया. उन्होंने बताया कि आपातकाल के दौरान सुधाकर सिंह ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए आजमगढ़ और लखनऊ के केंद्रीय कारागार में बंदी के रूप में कठोर समय बिताया था. उनका पूरा जीवन जनता के अधिकारों की लड़ाई और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा. सीएम योगी ने कहा कि स्व. सुधाकर सिंह केवल एक राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि एक उत्साही समाजसेवी भी थे. वह कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े थे और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विशेष रुचि थी. समाज के गरीब और पिछड़े तबकों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता थी. वह 2012 से 2017 तक प्राक्कलन समिति के सदस्य रहे और वर्तमान में पंचायती राज समिति की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सुधाकर सिंह के सम्मान में सदन के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेले को लेकर कैसी हैं तैयारियां... सीएम योगी ने लिया जायजा

    follow whatsapp