यूपी विधानसभा में किसी MLA ने थूका गुटका, स्पीकर सतीश महाना बोले- उस सदस्य को मैंने CCTV में देखा
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. खबर मिली है कि यहां एक विधायक ने सदन के भीतर पान मसाला थूक दिया.
ADVERTISEMENT

यूपी विधानसभा में किसी MLA ने थूका गुटका
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. खबर मिली है कि यहां एक विधायक ने सदन के भीतर पान मसाला थूक दिया. इस घटना की जानकारी खुद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी है. हालांकि उन्होंने पान मसाला थीकने वाले विधायक का नाम उजागर नहीं किया है. वहीं दूसरा तरफ इस मामले ने सदन की गरिमा और स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.









