लेटेस्ट न्यूज़

इलाज के लिए यूपी सीएम रिलीफ फंड से एक साल में दिए 1300 करोड़ रुपये... ISNCON-2025 में CM योगी ने कहीं ये बातें

यूपी तक

लखनऊ में ISNCON-2025 को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि एक साल में मुख्यमंत्री राहत कोष से 1700 करोड़ रुपये इलाज के लिए दिए गए. उन्होंने किडनी रोग, स्वास्थ्य सेवाओं और प्राकृतिक खेती पर जोर दिया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए एक बड़ी जानकारी साझा की है. लखनऊ के एसजीपीजीआई में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी के 54वें वार्षिक अधिवेशन (ISNCON-2025) को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) के माध्यम से जरूरतमंदों के इलाज के लिए 1700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई है. सीएम योगी ने किडनी की बीमारियों को एक गंभीर चुनौती बताते हुए इसे महामारी बनने से रोकने के लिए जागरूकता और बचाव पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें...