यूपी में लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की तैयारी! इस पहल के बारे में सबकुछ जान लीजिए
योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देते हुए लखपति दीदियों को करोड़पति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया है. लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक तकनीक, नवाचार और बाजार से जोड़कर उन्हें सफल उद्यमी बनाने की पहल की गई है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. अब सरकार का लक्ष्य केवल महिलाओं को लखपति दीदी बनाना नहीं बल्कि उन्हें सफलता की अगली सीढ़ी चढ़ाकर करोड़पति दीदी बनाना है. इस महत्वाकांक्षी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजीविका-केंद्रित तकनीकों पर एक राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पहल का मुख्य मकसद ग्रामीण महिलाओं को केवल स्वयं सहायता समूहों तक सीमित न रखकर उन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी और मार्केट की बारीकियां सिखाना है ताकि वे एक सफल बिजनेस वूमन के रूप में अपनी पहचान बना सकें.









