दही के प्लेट में निकला मरा हुआ चूहा...! गाजीपुर के इस रेस्तरां में ग्राहक के साथ जो हुआ आप माथा पकड़ लेंगे
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मशहूर शाकाहारी रेस्टोरेंट सम्राट रसरंग में दही की प्लेट में चूहा निकलने का मामला सामने आया है.वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग ने रेस्टोरेंट को सीज कर दिया है.
ADVERTISEMENT

अगर आप किसी होटल में आराम से बैठकर खाना खा रहे हों. आपने खाने के लिए दही मंगाई हो और जैसे ही आप चम्मच से दही निकालें, उसी चम्मच में एक मरा हुआ चूहा निकल आए. जाहिर तौर पर आपको इसे पढ़कर ही उबकाई आ सकती है. लेकिन यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि गाजीपुर में हकीकत में हुआ मामला है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शहर के मशहूर शाकाहारी रेस्टोरेंट सम्राट रसरंग में एक ग्राहक की दही की प्लेट में चूहा निकल आया. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद रेस्टोरेंट की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए. यह मामला सामने आते ही जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया.









