महोबा में पूजा से शादी के बाद हेमा अब सेक्स चेंज करा मर्द जैसी बन जाएगी! ऐसे बदल जाएगा इस लड़की का शरीर
लड़की से लड़का बनने की प्रक्रिया को मेडिकल भाषा में फीमेल टू मेल ट्रांजिशन कहा जाता है. यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें शारीरिक और मानसिक बदलाव देखने को मिलते हैं. आइए समझते हैं इस पूरी प्रक्रिया को.
ADVERTISEMENT

Hema and Pooja
कहते हैं इश्क न जात देखता है न धर्म और न ही कोई कायदा.उत्तर प्रदेश के महोबा में कुछ ऐसा ही हुआ है. महोबा की रहने वाली हेमा का पूजा के लिए प्यार इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने शादी कर ली. दो लड़कियों की शादी की खबर जैसे ही इलाके में फैली मानों हर कोई चौंक उठा. शुरू में दोनों का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था.लेकिन बाद में दोनों के इस अटूट प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ गया. फिलहाल हेमा पूजा को लेकर महोबा में परिवार के साथ रह रही है.हेमा पति की तरह बाहर का काम देखती है. वहीं पूजा एक पत्नी की तरह घर का काम संभाल रही है. लेकिन इस बीच हेमा ने कहा है कि वह सेक्स चेंज कराना चाहती है. लेकिन ये सेक्स चेंज करने की प्रक्रिया होती क्या है आइए जानते हैं.









