UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज में विपक्षी दलों को घेरा. 24 दिसंबर को सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टियां गाजा की स्थिति पर आंसू बहाती हैं आखिर वे पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचारों पर मौन क्यों साध लेती हैं? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बाहर निकला जाएगा तब विपक्ष उनके समर्थन में न आए.
ADVERTISEMENT
'बांग्लादेश में एक दलित नौजवान को कैसे जला दिया गया, एक शब्द नहीं निकल रहा'
सीएम योगी ने सदन में कहा, "आप दलितों को वोट बैंक की निगाह से देखते हैं. इसलिए कुछ बोलते नहीं. बांग्लादेश में एक दलित नौजवान को कैसे जला दिया गया, आप लोग गाजा पट्टी के लिए आंसू बहाते हैं. लेकिन आपकी जवान से एक शब्द नहीं निकल रहा है, क्योंकि एक दलित नौजवान मारा गया बांग्लादेश में. आपकी जवान सिल चुकी है क्योंकि आप उसको केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
'वहां मारे जा रहे हैं हिंदू, आप लोग नहीं बोलेंगे'
उन्होंने आगे कहा, "वहां मारे जा रहे हैं हिंदू, आप लोग नहीं बोलेंगे. आप कैंडल मार्च निकाल के चलते हैं गाजा के मुद्दे को लेकर, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू मारा जाता है तो आपके मुंह बंद हो जाते हैं. क्योंकि मरने वाला हिंदू है, दलित है. आप बोलेंगे नहीं. यही सच्चाई है.
सीएम योगी ने बांग्लादेश सरकार को दी चुनौती
अपने संबोधन में सीएम योगी ने बांग्लदेश सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "जब बांग्लादेशी को यहां से निकालेंगे और रोहिंग्या को यहां से बाहर का रास्ता दिखाएंगे तो उनके समर्थन में मत आना. क्योंकि उनमें से बहुत सारे लोगों के वोट आपने बनवाए हैं. उनके बहुत सारे लोगों के लिए आधार भी बनवाने का पाप किया है. इसलिए इन चीजों को ध्यान में रखना. एक-एक चीज की स्क्रीनिंग होगी. बहुत प्रभावी कारवाई करेंगे. हमारे ही देश में रह कर के हमारे लोगों के खिलाफ अपराध. वहां पे निर्दोष हिंदू पर अत्याचार करोगे, निर्दोष सिखों पर अत्याचार करोगे ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है."
ADVERTISEMENT









