UP News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बारे में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यूपी Tak को बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. डिप्टी सीएम पाठक ने हमें बताया कि वह पीएम मोदी का आशीर्वचन लेने के लिए उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी भी थे. अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं जब लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के समय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूदगी थी. ऐसे में कुछ घंटे के भीतर ही दिल्ली जाकर मुलाकात ने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है.
ADVERTISEMENT
मुलकात के बाद डिप्टी सीएम पाठक ने X पर कहा, "आज दिल्ली में विश्व के लोकप्रिय नेता, हमारे पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodiजी से आत्मीय भेंटकर स्नेहिल सानिध्य व कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया. अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी आपका हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं. इस अवसर पर मा. महापौर, वाराणसी श्री अशोक तिवारी जी उपस्थित रहे."
आज दिल्ली में विश्व के लोकप्रिय नेता, हमारे पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से आत्मीय भेंटकर स्नेहिल सानिध्य व कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मा० प्रधानमंत्री जी आपका हृदय से आभार… pic.twitter.com/kk2aB8OcRm
क्या है इस मुलाकात के सियासी मायने?
इन दिनों उत्तर प्रदेश में भाजपा की सियासत की जमकर चर्चा है. हालिया यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ही 35 से ज्यादा भाजपा के ब्राह्मण विधायकों और MLC ने कुटुंब मिलन का नाम देकर सहभोज किया था. जानकारी निकलकर सामने आई कि यूपी के ये ब्राह्मण विधायक नाराज थे. खबर मिली कि सहभोज के दौरान चर्चा हुई कि यूपी में ब्राह्मणों को उचित स्थान नहीं मिल रहा है. जब इस बात की जानकारी पार्टी हाईकमान को मिली तो प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की इसपर नाराजगी जाहिर की.
क्या कहा पंकज चौधरी ने?
भाजपा यूपी प्रदेश चीफ पंकज चौधरी ने इस पूरी घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी के जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी. उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत भी दी. पंकज चौधरी ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से आगाह किया कि वे किसी भी तरह की नकारात्मक राजनीति का शिकार न बनें. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी कृत्य भाजपा के संविधान और पार्टी के आदर्शों के अनुसार नहीं माना जा सकता.
अब इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के साथ ब्राह्मण समाज से आने वाले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मुलाकात चर्चा के केंद्र में है. इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन मुलाकात के पीछे की कोई खास वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है.
ADVERTISEMENT









